पति ने पत्नी को किया धमकी भरा अश्लील मैसेज

भोपाल । राजधानी में पति को गुस्से में पत्नी को धमकी भरा मैसेज करना भारी पड़ गया। पति के इस बर्ताव से नाराज पत्नी थाने पहुंच गई। पति को जेल भेजने की जिद पर अड़ गई। उसने पति पर अश्लील और धमकी भरा मैसेज करने का मामला दर्ज करा दिया। दोनों के बीच पहले से ही दहेज प्रताडऩा का मामला चल रहा है। महिला अपने मायके में रहती है, जबकि पति माता-पिता के पास रहता है। कमला नगर थाना प्रभारी विजय सिसौदिया ने बताया कि 34 वर्षीय महिला कमला नगर थाना क्षेत्र में रहती है। करीब 7 साल पहले उसकी शादी बैतूल में रहने वाले युवक से हुई थी।
उसका पति अभी बैतूल में अपने मां-बाप के साथ रहता है, जबकि महिला अपनी 5 साल की बेटी के साथ भोपाल में रह रही है। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। महिला इससे पहले अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करा चुकी है। वह शनिवार को कमला नगर थाने पहुंची और उसने वॉट्सऐप मैसेज पुलिस को दिखाए। इसमें उसके पति द्वारा गाली गलौज कर धमकी दी गई है। मैसेज में कई अपशदों का उपयोग किया गया। पुलिस ने इसी मैसेज के आधार पर पति के खिलाफ अश्लील मैसेज और धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरतार करने बैतूल जाएगी।