देश
INDIA NEWS – नहीं थम रही मौत की रफ़्तार, 4106 की मौत

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। देश में बीते 24 घंटे में 2.81 लाख लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,106 लोगों की जान चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। राहत की बात ये है कि 26 दिन बाद पहली बार आज तीन लाख से कम कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं चिंता की बात ये है कि कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले करीब एक हफ्ते से हर रोज 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। बता दें कि इससे पहले, 20 अप्रैल को कोरोना के 2.94 लाख नए मरीज मिले थे।