---Advertisement---

Indian Railways : रीवा स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के टाइम-समय में बदलाव ,जानें नया टाइम

इमरत कुमार
By
Last updated:

Indian Railways :  भारतीय रेलवे ने अपनी समय सारिणी में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों को निर्धारित प्रस्थान समय से 10 मिनट पहले चलाने का फैसला किया है. इसे रविवार 11 अगस्त से लागू कर दिया गया है.

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन ( Indian Railways ) से चलने वाली सभी ट्रेनें निर्धारित समय से 10 मिनट पहले रवाना होंगी. करीब एक दर्जन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इसमें रेवांचल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं.

देशभर में ट्रेनों का समय बदल दिया गया है

रेलवे ने अपनी करीब 500 ट्रेनों का समय बदल दिया है. ऐसा उन्होंने अपने ट्रैक में सुधार के चलते किया है. इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी गई है. जिसके कारण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले रवाना हो रही हैं. इसमें 65 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं. रीवा से गुजरने वाली 12 ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। जिसका समय बदल दिया गया है.

इन ट्रेनों का समय बदल दिया गया है

वर्तमान में रीवा रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनें चलती हैं। कुछ रेलगाड़ियाँ सप्ताह में एक बार चलती हैं, कुछ रेलगाड़ियाँ सप्ताह में तीन दिन रीवा से प्रस्थान करती हैं, और कुछ रेलगाड़ियाँ सप्ताह में सात दिन रीवा से प्रस्थान करती हैं।

रीवा से भोपाल तक चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 8:05 बजे के स्थान पर शाम 7:55 बजे रीवा से रवाना होगी। वहीं रीवा से सुबह चलने वाली वंदे भारत ट्रेन रीवा से 5:30 बजे चलती थी और अब 5:20 बजे चलेगी. रीवा से राजकोट ट्रेन अब रीवा से 8:55 की जगह 8:45 बजे रवाना होगी।

इसी तरह रीवा एकता नगर महामना एक्सप्रेस भी रीवा से 8:55 की जगह 8:45 बजे रवाना होगी। रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रीवा से 7:20 की जगह 7:10 बजे रवाना होगी। रीवा बिलासपुर रीवा से रात्रि 10:15 बजे के स्थान पर रात्रि 10:05 बजे प्रस्थान करेगी।

रीवा आनंद विहार अब रीवा से शाम 4:30 बजे के बजाय 4:20 बजे प्रस्थान करेगी। रीवा इंदौर रीवा से रात्रि 11:15 बजे के स्थान पर रात्रि 11:05 बजे प्रस्थान करेगी। रीवा इतवारी नागपुर रीवा से 5:20 के स्थान पर 5:10 बजे प्रस्थान करेगी, इसी प्रकार रीवा जबलपुर शटल 2:10 के स्थान पर 2:00 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी।

Indian Railways : रीवा स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के टाइम-समय में बदलाव ,जानें नया टाइम
Indian Railways : रीवा स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के टाइम-समय में बदलाव ,जानें नया टाइम
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment