भोपालमध्यप्रदेश
महंगाई – डीएपी 1900 और एनपीके 1800 रुपये बोरी

8 दिनों में लगातार दूसरी बार सरकार ने फसलों के लिये आवश्यक डीएपी खाद की कीमतों में 2 सौ रुपये बोरी की वृद्धि कर दी है। इसके पहले यह 5 सौ रुपये बोरी महंगी हुई थी। इसके साथ ही एनपीके के दो उत्पाद भी 160 से 200 रुपये बोरी तक महंगे हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों में एक बार फिर डीएपी 2 सौ रुपये बोरी तक महंगी हो सकती है। कोरोना काल में महंगाई के साथ विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे किसानों के लिये इसे एक आफत आफत के रूप में देखा जा रहा है।
इसकी मार उन्हें खरीफ सीजन के दौरान जेब हल्की करके झेलने पड़ेगी। जानकारों का कहना है कि यह पहली बार हो रहा है जब विभिन्न उर्वरकों की कीमतों में इस तरह की बेतहासा वृद्धि की गई है।