Isha Ambani’s wedding reception : ईशा अंबानी की शादी के रिसेप्शन में भी आए हुए थे बॉलीवुड के सितारे

Isha Ambani’s wedding reception : भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को बिजनेसमैन ( businessman ) आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। ईशा अंबानी की शादी के बाद मुंबई के जियो ग्राउंड्स में ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया।
इस रिसेप्शन ( reception ) में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. आपको बता दें कि ईशा अंबानी और नीता अंबानी भी इवेंट में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
Isha Ambani’s wedding reception : ईशा अंबानी के कपड़े
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन ( grand reception ) 14 दिसंबर को मुंबई के जियो गार्डन में रखा गया था। नवविवाहित जोड़ा ईशा अंबानी और आनंद पीरामल एक साथ बहुत प्यारे लग रहे थे।
रिसेप्शन ( reception ) में जहां ईशा ने क्रीम-गोल्डन लहंगा पहना था, वहीं आनंद ब्लैक सूट में नजर आए। ईशा अंबानी के लहंगे को फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था। जबकि उन्हें एमी पटेल ने स्टाइल किया था और उनका मेकअप ( Makeup ) वर्धन नायक ने किया था।
Isha Ambani’s wedding reception : नीता अंबानी का लहंगा
बेटी ईशा अंबानी की शादी में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत नजर आईं। शादी के दौरान उन्होंने बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था। बेटी ईशा के रिसेप्शन ( reception ) में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
उन्होंने फैशन डिजाइनर ( fashion designer ) अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया बेज और हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे पर जरदोजी और मुकेश का वर्क था। नीता अंबानी का मेकअप बॉलीवुड के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट ( makeup artist ) मिकी कॉन्टैक्टर ने किया था।
Isha Ambani’s wedding reception : दीया मिर्जा का स्टाइलिश लुक
इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ( Bollywood actress ) दीया मिर्जा खूबसूरत होने के साथ-साथ खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी हैं। वह ईशा अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन में फैशन डिजाइनर ( fashion designer ) शांतनुखिल द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनकर पहुंचीं। इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने Golecha Jewels की जूलरी भी पहनी थी जिससे उनका लुक पूरा हुआ.
Isha Ambani’s wedding reception : बैंगनी रंग में ईशा देओल
वैसे तो ईशा देओल बॉलीवुड ( Bollywood ) पार्टियों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन ईशा अंबानी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए ईशा अपने पति के साथ पहुंचीं. आयशा ने पर्पल ब्रोकेड लहंगा ( brocade lehenga ) पहना था। इसके साथ ही उन्होंने काफी हैवी ज्वैलरी पहनी है और इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Isha Ambani’s wedding reception : नवविवाहित साइना नेहवाल
गौरतलब है कि साइना नेहवाल की शादी की खबर 14 दिसंबर को ही आई थी और उसी दिन उन्हें मुंबई में ईशा अंबानी के पोस्ट-वेडिंग रिसेप्शन ( post wedding reception ) में भी देखा गया था. वह यहां अकेला आया था। सायना ने दिल्ली के मशहूर फैशन स्टोर मेघा एंड जिगर की ब्लैक ड्रेस पहनी थी और इसे डायमंड ( Diamond ) नेकपीस के साथ पेयर किया था। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
