Jammu Kashmir : वैष्णो देवी में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई। इस घटना में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि घायलों की संख्या 13 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना लगभग 2:45 बजे हुई। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, किसी बात पर तर्क को लेकर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई।
घटना के बाद पवित्र मंदिर की यात्रा (तीर्थयात्रा) स्थगित कर दी गई है। भगदड़ रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई। भगदड़ की सूचना के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर Jammu Kashmir पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया।
माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना के बाद पीएम मोदी ने कहा कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से हुई मौतों से अत्यंत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। उन्होंने कहा कि मैंने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा, उधमपुर के सांसद डॉक्टर जितेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता और सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक शख्स के परिवार को PMNRF की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। गुफा मंदिर रियासी जिले में 5,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और आमतौर पर हर साल करीब दस लाख भक्त यहां पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं.
SOURCE – NEWS24