Janhvi Kapoor stylish look : स्टाइलिश और बोल्ड दिखना चाहती है तो जान्हवी कपूर के इन लुक को फॉलो करे

Janhvi Kapoor stylish look : आप और मैं हर बड़े और छोटे फंक्शन में क्लासी और स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं। इसके लिए हम अपने लुक को अलग-अलग तरह से स्टाइल ( Style ) करते हैं। वहीं हम और आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों द्वारा पहने जाने वाले लेटेस्ट और ट्रेंडी फैशन सेंस को भी फॉलो करते हैं।
बात अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की करें तो जान्हवी कपूर इन दिनों अपने कातिलाना अंदाज से इंटरनेट पर छाई हुई हैं। उनके फैंस उनके इस लुक को पसंद कर रहे हैं और जमकर उन्हें रीक्रिएट (recreate ) कर रहे हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं जाह्नवी के कुछ अनोखे लुक्स पर जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं और कमाल दिख सकती हैं।
Janhvi Kapoor stylish look : लहंगे में जान्हवी कपूर
बता दें कि इस लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन (Design ) किया है। इस तरह का डिज़ाइन विशेष रूप से आपके और हमारे लिए जो युवा हैं, सबसे अच्छा रहेगा। अगर आप लंबी हैं तो इस तरह की सेक्विन डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह के लहंगे को आप अपनी सगाई के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।
Janhvi Kapoor stylish look : जान्हवी कपूर साड़ी में
इस लहंगे को ITRH डिजाइनर ने डिजाइन किया है। इस तरह का डिज़ाइन ( Design ) आपको लगभग 2000 से 3000 रुपये में आसानी से मिल सकता है। प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए इस तरह का लहंगा बेस्ट रहेगा।
Janhvi Kapoor stylish look : प्रिंटेड को-ऑर्डिनेशन में जान्हवी कपूर
Janhvi Kapoor stylish look : मेहंदी, संगीत या हल्दी जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन ( function ) के लिए इस तरह की ड्रेस बेस्ट रहेगी। अगर आपकी हाइट कम है तो इस तरह की ड्रेस आप पर जंचेगी। बता दें कि इसे डिजाइनर मिराज ने स्टाइल किया है।
