Jewellery Design : ज्वेलरी के ये डिज़ाइन आपको करवा चौथ पर क्लासी और ग्लैमरस लुक देगी

Jewellery Design : हर महिला को ज्वेलरी पहनना पसंद होता है। इसलिए वह हमेशा अपनी पसंद के हिसाब से ही गहने खरीदती और पहनती हैं। ऐसे में अगर आप करवा चौथ पर क्लासी लुक ( classy look ) बनाना चाहती हैं तो यहां दिखाई गई क्लासी ज्वेलरी पहन सकती हैं।

यूनिक दिखने के साथ-साथ ये काफी क्लासी भी लगते हैं। इस तरह की ज्वेलरी (Jewellery ) आप करवा चौथ के दिन किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
Jewellery Design : डायमंड कट नेकलेस
क्लासी लुक पाने के लिए आप मौनी रॉय द्वारा डिजाइन ( Design ) की गई ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने डायमंड कट नेकलेस पहना हुआ है. यह एक चोकर सेट है. इसे अनमोल ज्वैलर्स ने डिजाइन किया है।
आप चाहें तो आर्टिफिशियल (artificial) ज्वेलरी डिजाइन वाला यह नेकलेस खरीदकर इस करवा चौथ पर पहन सकती हैं। यह देखने में काफी अच्छा लगता है और अगर आप इसे बाजार से खरीदते हैं तो यह आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल सकता है.
Jewellery Design : कुन्दन वर्क ज्वेलरी सेट
आजकल कुन्दन वर्क ज्वेलरी भी ट्रेंड में है। आप भी इसे पहन सकते हैं. इस फोटो में दिखाया गया डिज़ाइन काफी क्लासी है और पहनने के बाद खूबसूरत लगेगा (Jewelry Design)। तुम्हें मोतियों का हार मिलेगा.
साथ ही कुन्दन का काम भी. इसमें आपको नीचे पेंडेंट का वर्क मिलेगा और ईयररिंग्स भी वैसे ही होंगे। इसमें लगी चेन में दो रंग के मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। इन्हें आप अपनी ड्रेस के कलर डिजाइन ( Design ) के अनुसार खरीद कर पहन सकती हैं। बाजार में आपको ऐसे ज्वेलरी सेट 500 से 1000 रुपये के बीच मिल जाएंगे।
Jewellery Design : स्टोन वर्क ज्वेलरी सेट
Jewellery Design : अगर आप स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो यह सेट उसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह सेट चोकर की तरह है. इसे आप साड़ी और सूट (ज्वैलरी सेट) के साथ अच्छे से पहन सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन और कलर के स्टोन मिलेंगे। इन्हें अपने आउटफिट से मैच करते हुए पहनें। मार्केट ( Market ) में आपको ऐसे नेकलेस सेट 250 से 500 रुपए के बीच मिल जाएंगे। यह फुल डायमंड लुक देगा।