Jewellery Designs : साड़ी के साथ ट्राई करें ये ज्वेलरी डिजाइन

Jewellery Designs : हर दूसरी महिला को सजना-संवरना पसंद होता है। इसके लिए वह ऑनलाइन मार्केट से लेकर ऑफलाइन मार्केट (market) तक हर जगह जमकर खरीदारी करते हैं।

Jewellery Designs : प्लेन साड़ी के साथ चोकर
अगर आप हाई नेक ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, तो आप प्लेन साड़ी (plane saree) के साथ इस तरह का चोकर पहन सकती हैं। इसके साथ आपको छोटे ईयररिंग्स ही स्टाइल करने चाहिए।
अगर आपका ब्लाउज फुल वर्क डिजाइन वाला है तो आप हल्के डिजाइन वाला चोकर भी पहन सकती हैं। चोकर्स के लिए कुन्दन वर्क वाला एक ही विकल्प चुनें। इससे आपकी प्लेन साड़ी बेहद स्टाइलिश (stylish) दिखेगी।
अपने मेकअप को मुलायम रखने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपका चेहरा बेहद खूबसूरत दिखने लगेगा. इस प्रकार का चोकर आपको बाजार में लगभग 700 रुपये में मिल सकता है।
Jewellery Designs : रानी हर के साथ सादी साड़ी
अगर आपने जो साड़ी पहनी है उस पर बॉर्डर का काम बहुत सादा है तो आप रानी हरे जैसा कुछ ट्राई कर सकती हैं। रानी हार के लिए, आप चांदी के आभूषणों में भारी डिजाइन स्टाइल कर सकते हैं।
अगर आप चांदी के आभूषणों के साथ स्टाइल (style) कर रही हैं तो आंखों के मेकअप में काले काजल का प्रयोग करें। इससे आपका लुक बेहद बोल्ड हो जाएगा।
इस प्रकार की रानी हर आपको बाजार में लगभग 500 से 700 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। गहनों के डिज़ाइन वाले छोटे झुमके स्टाइल करने का प्रयास करें। ऐसा करने से आपका लुक कंप्लीट लगेगा।
Jewellery Designs : भारी झुमके के साथ सादे साड़ी
अगर आप ब्लाउज नेक डिजाइन को थोड़ा फैंसी रखना चाहती हैं तो कुछ ईयररिंग्स ट्राई (earrings try) करें। ईयररिंग्स के विकल्प के तौर पर आप भारी झुमकी भी खरीद सकती हैं।
आप लिपस्टिक के लिए गहरे रंगों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जहां तक लिपस्टिक के रंग की बात है तो आप लाल रंग परिवार से कोई भी लिपस्टिक चुन सकते हैं। हेयरस्टाइल के लिए हैवी बन हेयरस्टाइल चुनें।
Jewellery Designs : इसके अतिरिक्त, आप बन हेयरस्टाइल (hairstyle) को सजाने के लिए ताज़ी गाजर का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका चेहरा बेहद खूबसूरत दिखने लगेगा. ऐसे भारी झुमके आपको बाजार में लगभग 300 से 1000 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।
Also Read – Bridal Mehndi Design : मेहंदी की ये खूबसूरत डिज़ाइन ब्राइडल के हाथो पर खूब जचेगी
Also Read – MP में 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली महिला संब इंजीनियर निकली करोड़ों बेनामी संपत्ति मालिक