मनोरंजन

Jewellery Designs With Lehenga : लहंगे में स्टाइलिश दिखना है तो जरूर करे ट्राई ये नेकलेस डिज़ाइन

Jewellery Designs With Lehenga  : हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम अपने लुक (look) को कई तरह से कस्टमाइज (customize) करते हैं। वहीं, सिर्फ ट्रेंडी कपड़े पहनना ही काफी नहीं है, उसे सही तरीके से स्टाइल (style) करना भी बेहद जरूरी है।

Jewellery Designs With Lehenga : अपने लुक को अट्रैक्टिव और क्लासी बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग पर खास ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए आपको मैचिंग ज्वेलरी (jewellery) को ही स्टाइल करना चाहिए।

बता दें कि इसमें गहनों की भूमिका अहम होती है। वहीं शादी (wedding)  के हर समारोह में अक्सर हम लहंगा पहनना पसंद करती हैं

Necklace On Ghagra Hotsell, SAVE 53%.

और उसके लिए ज्वेलरी (jewellery) चुनना हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है। हमें समझ नहीं आता कि अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए किस तरह के लहंगे के डिजाइन के साथ किस तरह की ज्वैलरी पहनें।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ज्वेलरी डिजाइन (jewellery design)  दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं और कमाल दिख सकती हैं।

Jewellery Designs With Lehenga  : पोल्की डिज़ाइन ज्वेलरी सेट

आप इसी तरह के कृत्रिम आभूषण (jewellery)  किसी भी स्थानीय बाजार में लगभग 400 रुपये से 1000 रुपये में आसानी से पा सकते हैं।

यह ज्वेलरी जितनी कूल दिखती है, पहनने के बाद उतनी ही परिष्कृत दिखेगी। इस तरह की ज्वेलरी को आप फ्लोरल स्टाइल लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

10 Amazing Jewellery Sets to go with Your Lehengas, Plus Accessorizing Tips  and Recommendations!

Jewellery Designs With Lehenga  : जरकन वर्क ज्वेलरी सेट

वहीं अगर फंक्शन आपके घर पर है और आप हैवी डिजाइन (heavy design) की ज्वैलरी की तलाश में हैं, तो इस तरह के जर्कन वर्क वाले ज्वैलरी सेट आप पर सूट करेंगे।

हम आपको बताते हैं कि 500 ​​रुपये से लेकर 2000 रुपये के आसपास इस तरह के ज्वैलरी सेट आपको आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप प्लेन से लेकर हैवी लहंगों (heavy lehenga) के साथ कैरी कर सकती हैं।

Gold Plated Multi Color Stone Bridal Necklace Set

Jewellery Designs With Lehenga  : कुंदन अवस्र्द्ध आभूषण सेट

कुंदन चोकर सेट आपको लगभग 400 से 1000 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। आपको बता दें कि इस तरह के ज्वेलरी सेट को आप लहंगे के साथ एंब्रॉयडरी वर्क (embroidery work) के साथ देख सकती हैं।

Jewellery Designs With Lehenga  : पर्ल डिज़ाइन ज्वेलरी सेट

पेस्टल कलर के लहंगे के साथ इस तरह की ज्वेलरी सेट बेहद स्टाइलिश लुक (stylish look)  देने में मदद करती है। हम आपको बताते हैं

कि इस तरह के मैचिंग ज्वेलरी सेट आपको करीब 400 रुपये से 800 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं

कि आप अपने बालों के लिए स्लीक बन हेयरस्टाइल (hairstyle) चुनें ताकि आपके कानों में पहने हुए स्टड इयररिंग्स अच्छे दिखें।

Jewellery Designs With Lehenga : लहंगे में स्टाइलिश दिखना है तो जरूर करे ट्राई ये नेकलेस डिज़ाइन
photo by google

Also Read –  Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम

Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन

Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में

Important  अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

हुड़दंग न्यूज

हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें)संवाददाता की आवश्यकता है-संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button