Jewellery Tips : इस ज्वेलरी डिजाइन को प्लेन साड़ी के साथ कैरी करे दिखेंगीं परफेक्ट

Jewellery Tips : इसके अलावा महिलाओं में लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करने का भी अलग क्रेज होता है। आजकल मार्केट में प्लेन साड़ियां लेटेस्ट ट्रेंड के तौर पर देखी जा रही हैं और महिलाएं इन्हें स्टाइल करने के लिए नई-नई एक्सेसरीज ( Accessories ) खरीद रही हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी प्लेन साड़ी के साथ ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
Jewellery Tips : प्लेन साड़ी के साथ चोकर
Jewellery Tips : अगर आप हाई नेक ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, तो आप प्लेन साड़ी के साथ कुछ इस तरह का चोकर नेक पहन ( Wear ) सकती हैं।इसे छोटे ईयररिंग्स के साथ ही स्टाइल करें। अगर आपका ब्लाउज फुल वर्क डिजाइन वाला है तो आप हल्के डिजाइन वाला चोकर भी पहन सकती हैं।चोकर्स के लिए कुन्दन वर्क वाला एक ही विकल्प चुनें।
इससे आपकी प्लेन साड़ी बेहद स्टाइलिश दिखेगी।मेकअप को मुलायम ( Soft ) रखने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपका चेहरा बेहद खूबसूरत दिखने लगेगा. इस प्रकार का चोकर आपको बाज़ार में लगभग 700 टका में मिल सकता है।
Jewellery Tips : सादी साड़ी वाली रानी हर
अगर आपने जो साड़ी पहनी है उस पर बॉर्डर का काम बहुत सादा है तो आप रानी हरे जैसा कुछ ट्राई कर सकती हैं। क्वीन नेकलेस के लिए आप चांदी की ज्वेलरी में कोई भी हैवी डिजाइन ( Design ) स्टाइल कर सकती हैं।अगर आप चांदी के आभूषणों को स्टाइल कर रही हैं तो आंखों के मेकअप में काले मस्कारा का इस्तेमाल करना चाहिए।
इससे आपका लुक बेहद बोल्ड हो जाएगा। इस प्रकार की रानी हर आपको बाजार में लगभग 500 से 700 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। जड़ी-बूटी वाले डिज़ाइन वाले छोटे झुमके स्टाइल ( Style ) करने का प्रयास करें।ऐसा करने से आपका लुक कंप्लीट लगेगा।
Jewellery Tips : प्लेन साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स
Jewellery Tips : अगर आप ब्लाउज नेक डिजाइन को थोड़ा फैंसी ( Fancy ) रखना चाहती हैं तो इस तरह के कुछ ईयररिंग्स ट्राई करें।ईयररिंग्स के विकल्प के तौर पर आप भारी झुमकी भी खरीद सकती हैं।आप लिपस्टिक के लिए गहरे रंगों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।लिपस्टिक कलर में आप रेड कलर फैमिली से कोई भी लिपस्टिक चुन सकती हैं।
हेयरस्टाइल के लिए आप हैवी बन हेयरस्टाइल चुनें।इसके अलावा आप बन हेयरस्टाइल को सजाने के लिए ताजी गाजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं ऐसा करने से आपका लुक कमाल का लगेगा.ऐसे भारी झुमके आपको बाजार ( Market ) में लगभग 300 से 1000 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।
