Jewellery Tips – अपनी प्लेन साड़ी के साथ ट्राई करें ये ज्वेलरी डिजाइन, दिखेंगी लाजवाब

Jewellery Tips – हर महिला को सजना-संवरना पसंद होता है। इसके लिए वे ऑनलाइन ( Online ) मार्केट से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक हर जगह खरीदारी करते हैं। वहीं महिलाओं में भी लेटेस्ट ट्रेंड ( latest trend ) को फॉलो करने का एक अलग क्रेज है।
इन दिनों बाजार में सादी साड़ियों को नवीनतम चलन के रूप में देखा जाता है और महिलाएं उन्हें स्टाइल करने के लिए नए सामान खरीद र
ही हैं।
तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी सादी साड़ी के साथ ज्वैलरी ( Jewellery ) को कैसे स्टाइल कर सकते हैं।
Jewellery Tips – प्लेन साड़ी के साथ नेक चोकर
अगर आप बड़ी गर्दन वाला ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, तो आप प्लेन साड़ी के साथ नेक चोकर पहन सकती हैं।

इसके साथ ही आप छोटे इयररिंग्स ( earrings ) को ही स्टाइल करें।
अगर आपके ब्लाउज में फुल वर्क डिज़ाइन है, तो आप लाइटर डिज़ाइन वाला चोकर भी पहन सकती हैं।
चोकर के लिए आपको कुंदन वर्क वाला एक ही विकल्प चुनना चाहिए।
इससे आपकी प्लेन साड़ी बेहद स्टाइलिश लगेगी।
मेकअप को सॉफ्ट रखने की कोशिश करें।
ऐसा करने से आपका चेहरा बेहद खूबसूरत दिखने लगेगा।
इस प्रकार का चोकर आपको बाजार में लगभग 700 रुपये में मिल जाता है।
Jewellery Tips – प्लेन साड़ी के साथ रानी हार
Jewellery Tips अगर आप जो साड़ी पहन रही हैं उस पर फ्रिंज वर्क बहुत सिंपल है तो आप इस क्वीन नेकलेस जैसा कुछ ट्राई कर सकती हैं।
क्वीन नेकलेस के लिए आप सिल्वर ज्वैलरी में किसी भी हैवी डिजाइन ( heavy design ) को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप चांदी के गहनों की स्टाइलिंग कर रही हैं, तो अपने आंखों के मेकअप पर काले काजल का प्रयोग करें।
इससे आपका लुक काफी बोल्ड हो जाएगा।
इस तरह का क्वीन नेकलेस ( queen necklace ) आपको बाजार में करीब 500 से 700 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
नेकलेस डिज़ाइन के साथ छोटे इयररिंग्स को एक साथ स्टाइल करने की कोशिश करें।
यह आपके लुक को कंप्लीट करेगा।
Jewellery Tips – प्लेन साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स
Jewellery Tips अगर आप ब्लाउज़ नेक डिज़ाइन को थोड़ा फैंसी रखना चाहती हैं, तो इनमें से कुछ इयररिंग्स ट्राई करें।
इयररिंग्स के विकल्प के तौर पर आप हैवी ईयररिंग्स भी खरीद सकते हैं।
आप लिपस्टिक के लिए गहरे रंगों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
लिपस्टिक कलर में आप रेड कलर की फैमिली से कोई भी लिपस्टिक ( Lipstick ) चुन सकती हैं।
हेयरस्टाइल के लिए आप हैवी बन हेयरस्टाइल चुनें।
इसके अलावा, आप बन केश को सजाने के लिए ताजी गाजर का उपयोग कर सकते हैं।
ऐसा करने से आपका लुक कमाल का दिखेगा।
ऐसे हैवी ईयररिंग्स आपको बाजार में करीब 300 से 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
