anklet design silver : सावन में पहने चांदी की यह पायल डिजाइन, लोग देखते ही करेंगे तारीफ

By: शुलेखा साहू

On: Monday, July 29, 2024 12:47 AM

anklet design silver : सावन में पहने चांदी की यह पायल डिजाइन, लोग देखते ही करेंगे तारीफ
Google News
Follow Us

anklet design silver : खूबसूरत दिखने में ज्वेलरी गहनों का एक बहुत ही अलग रोल रहता है अगर हम बात करें नेकलेस या इयररिंग की तो हर कोई पहना है लेकिन पैरों को खूबसूरत दिखने के लिए आप बिछिया के साथ पायल को पहन सकती हैं।

हालांकि मौजूदा बाजार में पायल के कई सारे डिजाइन आपको देखने के लिए मिल जाएंगे, आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि किस तरह के पायल पहन कर आप खूबसूरत दिख सकती हैं।

anklet design silver : कुंदन डिजाइन वाली पायल

मौजूदा वक्त की अगर बात करें तो लड़की और महिलाओं को कुंदन डिजाइन वाली पहले बेहद ही पसंद आ रही है। हालांकि नई नवेली दुल्हनों की बात ही निराली है वही इस तरह की पायल साड़ी के साथ बेहद ही न्यू लुक देती है जिसके कारण आप बहुत ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिख सकती हैं ।

इस दौरान लेयर से बनी पायल भी बाजार में बहुत सारी उपलब्ध है। तरह-तरह के डिजाइन की पायल पहनकर बहुत ही खूबसूरत दिख सकती हैं।

हालांकि लेयर डिजाइन वाली पायल में आप स्टोन भी लगवा सकती हैं, हालांकि इस तरह की पायल जब आप किसी कार्यक्रम में पहन कर जाएंगे तो लोग बेहद ही ज्यादा तारीफ करेंगे।

anklet design silver : फ्लोरल डिजाइन वाली खूबसूरत पायल

बाजार में आज के समय में फ्लोरल डिजाइन वाले पायल बहुत ज्यादा मौजूद है अगर आप फ्लोर डिजाइन वाली पायल पहनती हैं तो बेहद ही खूबसूरत दिखेंगे। आपको हम बता दे कि आपको मैरून और ग्रीन कलर के सबसे ज्यादा फ्लोरल डिजाइन पायल बाजार में देखने के लिए मिल जाएंगे।

जिसके कारण आप पहन कर बहुत ही खूबसूरत दिखेगी, अगर बात करें पायलों में काली मोटी वाली पायल भी महिलाओं के द्वारा काफी पसंद की जाती है।

इसमें चांदी की पट्टी की जगह में ब्लैक कलर की मोतियों से बनी रहती है जिसके कारण पैर बेहद ही खूबसूरत लगते हैं।

 

anklet design silver : सावन में पहने चांदी की यह पायल डिजाइन, लोग देखते ही करेंगे तारीफ
anklet design silver : सावन में पहने चांदी की यह पायल डिजाइन, लोग देखते ही करेंगे तारीफ

 

HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment