Bridal Fashion : इन 5 तरीकों से पहनिए मांग टीका, किसी की भी नहीं हटेगी आपसे नजर

By: शुलेखा साहू

On: Monday, December 9, 2024 2:21 PM

Bridal Fashion : इन 5 तरीकों से पहनिए मांग टीका, किसी की भी नहीं हटेगी आपसे नजर
Google News
Follow Us

Bridal Fashion – कौन सी दुल्हन अपनी शादी में अनोखा और अलग नहीं दिखना चाहती? लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि दुल्हनों को लहंगे के साथ एक ही तरह की खास ज्वेलरी पहनते हुए दिखाया जाता है, जबकि वे थोड़ा एक्सपेरिमेंट करके या सेलेब्स से इंस्पायर होकर अपने लुक को काफी बेहतर बना सकती हैं। मांग टीका ब्राइडल लुक वाली ज्वेलरी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टुकड़ा है जो पूरे लुक को बना या बिगाड़ सकता है। तो अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो ध्यान से देखकर ही अपना मांगटीका चुनें, ये लेटेस्ट मांगटीका स्टाइल आपके काम आएंगे।

01 – Bridal Fashion – एकल शेड

अभी कुछ हफ़्ते पहले, होने वाली दुल्हन मौनी रॉय ने अपनी दक्षिण भारतीय शादी में यह गोल्डन शेड वाला क्लासी माथापति पहना था। इस मटके के साथ-साथ मौनी की सारी जूलरी एक ही शेड में थी, जो उनके पूरे लुक को बेहद ट्रेडिशनल बना रही थी।

02 – Bridal Fashion – शीर्ष पट्टी

शीशपट्टी ने नई दुल्हन आलिया भट्ट के लुक को शानदार बनाया। आलिया का गोल्डन टियारा एथनिक से ज्यादा मॉडर्न स्टाइल का है, जो उनके ब्राइडल लुक को और भी अनोखा और अलग बनाता है।

03 – Bridal Fashion – सिर का पट्टा और हेडबैंड

कैटरीना कैफ ने अपनी शादी में सिर्फ माथापट्टी ही नहीं बल्कि शीशपट्टी भी पहनी थी। ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक में कैटरीना कैफ की ज्वैलरी वाकई ध्यान खींचने वाली थी, लेकिन उनके मांगटीके की जितनी तारीफ की जाए कम है। कैटरीना ने इस हेडपीस को अपने फेस कट के हिसाब से चुना है।

04 – Bridal Fashion – बहु स्तरीय

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी शादी में इस तरह का मल्टी लेयर्ड मांगटीका पहना था। यह लुक भी काफी ट्रेंडी है और दुल्हन को सबसे अलग दिखाने के लिए काफी है। आमतौर पर शादी में कोई भी ऐसा मल्टीलेयर मांगटीका नहीं पहनता, इसलिए दुल्हन जरूर अलग दिखती है।

05 – Bridal Fashion – रंगीन

अपनी बंगाली शादी में मौनी ने गोल्ड और ग्रीन कलर का फ्यूज़न माथापट्टी पहना था। इस मांगटीका का आकार हेडबैंड से मेल खाता है जो न तो भारी था और न ही मौनी के चेहरे को ढक रहा था।

06 – Bridal Fashion – पारंपरिक सादा मांगटीका

अपनी संस्कृति की झलक दिखाते हुए यामी गौतम ने अपनी शादी में इस तरह का पारंपरिक पहाड़ी मांगटीका पहना था। इस मांग टीका पर डिजाइन उकेरा हुआ था और छोटे-छोटे मोती इसे परफेक्ट लुक देते नजर आ रहे थे।

07 – Bridal Fashion – स्टोन मांग टीका

आलिया ने अपने मेहंदी फंक्शन में यह स्टाइलिश लेकिन सिंपल मांगटीका पहना था। यह स्टोन मांगटीका आलिया के लाल लहंगे के लुक को पूरा कर रहा है।

Bridal Fashion : इन 5 तरीकों से पहनिए मांग टीका, किसी की भी नहीं हटेगी आपसे नजर
Bridal Fashion : इन 5 तरीकों से पहनिए मांग टीका, किसी की भी नहीं हटेगी आपसे नजर

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment