Gold price today : सोने और चांदी के कीमत में आय दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ज्वेलरी में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है. यह गोल्ड 91.6 फ़ीसदी शुद्ध होता है। लेकिन इसमें मिलावट कर 89 या 90 फ़ीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बात कर जेवर को बेंच दिया जाता है.
इसीलिए जब भी गोल्ड खरीदे तो उसकी हॉलमार्क के मारे में जरूर ( Gold price today ) जानकारी लें। गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है.और सोने का ज्वेलरी हम सभी को पसंद है इसलिए सोने की ख़रीदारी कर रही है तो जरूर जानें हॉलमार्क
सोने और चांदी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने का सिलसिला जारी है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को सोने का रेट 71511 रुपए और चांदी का रेट 82 780 रुपए किलो है.
सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें
सभी सोनी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता है 24 काह पर 999 23 काह पर 958 22 काह पर 916 21 काह पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है इससे शुद्धता में शक नहीं रहता कैरेट गोल्ड का मतलब होता है.
आज चांदी का रेट
सोमवार को चांदी का रेट 85019 रुपए किलो पर है.
जाने क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क
ज्वेलरी बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है और यह गोल्ड ₹91.6 पीसीबी शुद्ध सोना होता है लेकिन इसमें मिलावट करें 89 या 90 किसी सोनी को 22 कैरेट गोल्ड बढ़कर ज्वेलरी को भेज दिया जाता है जबकि जेवर खरीदें तो इसलिए हॉलमार्क के बारे में जानते हैं. अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो गोल्ड 37.5% शुद्ध सोना .