Karwa Chauth Necklace design : अगर आप करवा चौथ पर रॉयल लुक चाहती हैं तो इस खास मौके पर ये लेटेस्ट डिजाइन के नेकलेस पहन सकती हैं और नया लुक देने के लिए ये नेकलेस बेस्ट है।
बेहतरीन आउटफिट पहनने के बाद भी आपका लुक तब तक पूरा नहीं होता जब तक आप सही ज्वेलरी का चुनाव नहीं करते। ज्वेलरी आपके लुक को निखारती है और यही वजह है कि महिलाएं अपने आउटफिट के लिए मैचिंग और क्लासी ज्वेलरी चुनती हैं।
Karwa Chauth Necklace design :चेन प्रकार का हार
न्यू लुक के लिए आप इस चेन टाइप नेकलेस को भी पहन सकती हैं। यह नेकलेस चेन स्टाइल का है और मोतियों से जड़ा हुआ है। यह नेकलेस ईयररिंग्स के साथ भी आता है और आप साड़ी या सूट दोनों के साथ ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं और यह नेकलेस आपको 500 से 600 रुपए में मिल जाएगा।
Karwa Chauth Necklace design : कुन्दन वर्क हार
आप करवा चौथ पर अपने आउटफिट के साथ इस तरह का कुंदन वर्क नेकलेस भी स्टाइल कर सकती हैं। यह कुंदन वर्क नेकलेस चोकर शैली का है और मोती तथा दर्पण के काम के साथ लंबा है। रॉयल लुक के लिए यह नेकलेस बेस्ट है इसलिए आप इस नेकलेस को साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
Karwa Chauth Necklace design : स्टोन वर्क हार
रॉयल लुक के लिए इस तरह का स्टोन वर्क नेकलेस भी बेस्ट है। इस स्टोन वर्क नेकलेस पर मोती का काम है और बीच का भाग पेंटेड टाइप का है। इस स्टोन वर्क नेकलेस को आप साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।