Toe Ring Designs : आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगे बिछिया के ये डिजाइन, देखें तस्वीरें

By: इमरत कुमार

On: Tuesday, August 6, 2024 3:48 PM

Google News
Follow Us

Toe Ring Designs : हम सभी अपने लुक को खास बनाने के लिए अलग-अलग तरह की ज्वेलरी स्टाइल करते हैं। पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए हम पैरों के साथ-साथ एड़ियां भी पहनते हैं।

सावन का महीना शुरू हो चुका है और हरियाली तीज भी आने वाली है. इस अवसर पर एक विवाहित महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। तो आइए हम आपको बिछुआ के नए डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।

मीनाकारी बिछिया डिजाइन

अगर आप जटिल काम वाली डिजाइन वाली बिछिया पहनना चाहती हैं, तो आप अपने पैरों पर इस तरह की मोतियों वाली मीनाकारी वाली बिछिया डिजाइन कर सकती हैं। इस तरह की बिछिया देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। इसमें आपको राउंड और फ्लोरल डिजाइन सबसे ज्यादा देखने को मिलेंगे।

फैंसी बिछिया डिजाइन

अगर आप अपने पैरों को आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो इस तरह के नेल डिजाइन (Toe Ring Designs) को अपने पैरों पर पहन सकती हैं। ऐसी चांदी की पायल आपके पैरों की खूबसूरती को दोगुना कर देगी। अगर आपके पैर छोटे हैं तो छोटे पैटर्न का चुनाव करें और अगर आपके पैर लंबे या चौड़े हैं तो आप अपने पैरों पर बड़ा डिजाइन लगा सकती हैं।

मल्टी कलर नेटल डिजाइन

अगर आप प्लेन पायल की जगह कलरफुल डिजाइन वाली पायल पहनना चाहती हैं तो इस तरह की कलरफुल डिजाइन वाली पायल अपने पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको चेन डिजाइन के साथ 2 से 3 फिंगर डिजाइन भी देखने को मिलेगा।

पायल के साथ बिछिया डिजाइन

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप इस तरह की पायल बिछिया पहन सकती हैं। इस तरह की बिछिया ( Toe Ring Designs ) देखने में काफी भारी लगती है और खूबसूरत लुक देने में मदद करती है। इसमें आपको मैरून और ग्रीन स्टोन डिजाइन में टो रिंग्स मिलेंगी। आपको बता दें कि चांदी से बनी डिजाइन सबसे ज्यादा पहनी जाती है।

For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment