Wedding Fashion : दुल्हन को तोहफे में देनी है पायल, यहां देखें खूबसूरत डिजाइन

Wedding Fashion : हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बेहद खास होता है। जैसे ही शादी की तारीख तय होती है, दुल्हन का परिवार अपनी दुल्हन के खास दिन को और खास बनाने में लग जाता है। दुल्हन हल्दी-मेहंदी से लेकर विदाई तक खास तैयारियां करती है।

इसमें उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ दोस्तों और रिश्तेदारों का भी सहयोग मिलता है। हर घर में शादी की तैयारियों के साथ-साथ विदाई के समय दुल्हन (Wedding Fashion ) को उपहार देने का रिवाज होता है।

हर कोई दुल्हन को कुछ न कुछ ऐसा देना चाहता है, जिसका इस्तेमाल वह शादी के बाद भी कर सके। ज्यादातर लोग इसके लिए पायल को सबसे अच्छा विकल्प मानते हैं, क्योंकि शादी के बाद ( Wedding Fashion) दुल्हनें पायल बड़े चाव से पहनती हैं। पायल की मधुर ध्वनि मन को एक अलग ही शांति देती है।

एक समय था जब चांदी की पायल ही पसंद की जाती थी लेकिन अब समय बदल गया है। आजकल बाजार में पायल के कई खूबसूरत डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। अगर आप भी किसी दुल्हन को पायल गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो हम ( Wedding Fashion) आपको इसके नए डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।

Wedding Fashion : दुल्हन को तोहफे में देनी है पायल, यहां देखें खूबसूरत डिजाइन

HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

Singrauli में बीच सड़क पर कार में अचानक लगी आग

Exit mobile version