Jewelry style tips : इस तरह स्टाइल करें ज्वेलरी डिज़ाइन वी-नेक ब्लाउज के साथ, दिखेंगी खूबसूरत

Jewelry style tips : अच्छा दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप सभी लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ही स्टाइल करें बल्कि ट्रेडिशनल लुक को स्टाइल करने का एक खास तरीका बनाएं। वहीं इन दिनों वी नेक ब्लाउज ( Blouse ) का चलन है। दिखने में यह डिजाइन काफी यूनिक और स्टाइलिश लगता है,
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह के ब्लाउज के साथ ज्वैलरी को स्टाइल करने का भी एक तरीका होता है, जिससे आप स्टाइलिश और खूबसूरत (Beautiful ) दिखें।
अगर आप वी-नेक ब्लाउज के साथ ज्वैलरी को स्टाइल करते हुए कंफ्यूज हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको वी-नेक ब्लाउज के साथ ज्वैलरी ( Jewelry ) को स्टाइल करने के कमाल के टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि आप अप-टू-डेट दिख सकें।
Jewelry style tips : मिनिमल ज्वैलरी लुक
कई बार हमें मिनिमल ज्वैलरी के साथ स्टाइल करना पसंद होता है। बता दें कि अगर आप भी मिनिमल (minimal ) ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं तो इसके लिए सिर्फ डायमंड स्टड इयररिंग्स ही पहने जा सकते हैं।
Jewelry style tips : हैवी चोकर सेट
वी नेक ब्लाउज के साथ आप हैवी चोकर सेट भी कैरी कर सकती हैं। आप मैचिंग ईयररिंग्स को राउंड डिजाइन के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप हैवी चोकर को स्टाइल (Style ) नहीं करना चाहती हैं तो आप डबल डिजाइन वाले चोकर के साथ लॉन्ग चेन नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं।
Jewelry style tips : इयररिंग्स को करें स्किप
Jewelry style tips : वहीं अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो ईयररिंग्स (Earrings ) को छोड़कर मैचिंग चोकर को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो मल्टी लेयर्ड चोकर को चुनकर स्टाइल कर सकती हैं।
