Jhumka Designs : 50 रुपये से कम कीमत में मिल रहे है ये शानदार झुमके

Jhumka Designs : महिलाओं को झुमके पहनना बहुत पसंद होता है. आजकल आप भी करवा चौथ समेत कई त्योहारों के लिए अपने आउटफिट्स (outfit) का चयन कर रही होंगी। कंप्लीट लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप अच्छी ड्रेस के साथ-साथ ज्वेलरी पर भी ध्यान दें।

Jhumka Designs : ताकि आपको महंगी ज्वेलरी न खरीदनी पड़े, हम आपके लिए 50 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध बेहतरीन ईयररिंग्स लेकर आए हैं। दरअसल, इन दिनों विभिन्न शॉपिंग (shopping) प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है। इस सेल में आपको 50 रुपये से कम कीमत में महंगे ईयररिंग्स मिलेंगे।
Jhumka Designs : 37 रुपए में इयररिंग्स खरीदें
सुनहरे रंग के झुमके किसी भी आउटफिट (outfit) के साथ अच्छे लगते हैं। मीशो की वेबसाइट पर आपको महज 37 रुपये में ईयररिंग्स के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। फोटो में दिख रहे इयररिंग्स की कीमत सिर्फ 37 रुपये है, जिसे आप एथनिक वियर के साथ पहनकर अच्छा लुक पा सकती हैं।
Jhumka Designs : इन ईयररिंग्स में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी
सिल्वर ईयररिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में अगर आप फेस्टिवल में सिल्वर इयररिंग्स (silver earrings) पहनने का प्लान कर रही हैं तो मिशो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है फोटो में दिख रहे इयररिंग्स मीशो पर सिर्फ 39 रुपये में उपलब्ध हैं
Jhumka Designs : 40 रुपये में खरीदें अनोखे ईयररिंग्स
कुछ झुमके बहुत अलग होते हैं। अगर आपको भी यूनिक इयररिंग्स (unique earrings) पहनना पसंद है तो फोटो में दिख रहे इयररिंग्स एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। ये ईयररिंग्स देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और खास बात ये है कि इनकी कीमत सिर्फ 40 रुपये है.
Jhumka Designs : डैंगल इयररिंग्स ट्राई करें
छोटे लटकते झुमके अच्छे लगते हैं। इन ब्लैक फ्यूजन ईयररिंग्स को आप गोल्ड ज्वेलरी के साथ खरीद सकती हैं। तस्वीर में दिख रहे इयररिंग्स मीशो पर सिर्फ 38 रुपये में उपलब्ध हैं।