Jhumka Designs : पहनें ये डिजाइनर ईयररिंग्स, लगेंगी बेहद स्टाइलिश

Jhumka Designs : इसमें कोई शक नहीं कि साड़ी महिलाओं का सबसे पसंदीदा परिधान है। क्योंकि साड़ी (saree) पहनने से महिला न सिर्फ क्लासी (classy) दिखती है बल्कि स्टाइलिश भी लगती है। साथ ही महिलाएं (women) किसी भी अवसर पर आसानी से साड़ी पहन सकती हैं।
Jhumka Designs : लेकिन यूनिक लुक पाने के लिए सिर्फ साड़ी (saree) पहनना ही काफी नहीं है, मेकअप, हेयर स्टाइल, (hair style) एक्सेसरीज आदि पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है।
अगर आपको साड़ी के साथ झुमके पहनना पसंद है तो आप यह लेटेस्ट झुमका चुन सकती हैं।
खासतौर पर जूलरी पर, क्योंकि ईयररिंग्स, नेकलेस, (earrings necklace) रिंग्स आदि
साड़ी के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप साड़ी के साथ डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो इसके साथ ईयररिंग्स कैरी (earrings carry) कर सकती हैं।
लेकिन महिलाओं के पास तरह-तरह की ईयरिंग्स का बहुत बड़ा कलेक्शन होता है।लेकिन ईयरिंग्स का मतलब कई साड़ियों के हिसाब से नहीं होता।
अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो चिंता न करें। क्योंकि आज हम आपके लिए स्टाइलिश ईयररिंग्स आइडियाज (Stylish Earrings Ideas) लेकर आए हैं, जिन्हें आप हर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
Jhumka Designs : गोल आकार के झुमके
गोल आकार के झुमके हर आउटफिट (outfit) के साथ पहने जा सकते हैं। लेकिन साड़ी के साथ पहना जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
क्योंकि राउंड, राउंड शेप या मून सैंड टाइप ईयरिंग्स साड़ी (earrings saree) के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। साथ ही आप अपने चेहरे के हिसाब से ईयररिंग का साइज भी सिलेक्ट कर सकती हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आपका चेहरा (face) थोड़ा गोल-मटोल है, तो आपको मध्यम आकार के झुमके खरीदने चाहिए। वहीं अगर आपका चेहरा थोड़ा भारी या गोल है
Jhumka Designs : झुमके के साथ सहरी चेन
यह बिल्कुल जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ ईयररिंग्स (earrings) ही कैरी करें। आपके पास झुमके को सपोर्ट के साथ स्टाइल करने का विकल्प भी है। अगर आपकी साड़ी प्रिंटेड है,
तो आप सिंपल झुमके के साथ ज्वेलरी साड़ी (jewellery saree) चुन सकती हैं। वैकल्पिक रूप से आप अपनी ज्वेलरी से मेल खाने वाली सहरी चेन खरीद सकते हैं।
Jhumka Designs : चांदी के झुमके
अगर आप किसी फेस्टिवल में डार्क कलर की साड़ी या प्लेन साड़ी (plain saree) पहनने की सोच रही हैं तो इसके साथ सिल्वर ईयरिंग्स कैरी कर सकती हैं।
क्योंकि सिंपल साड़ी के साथ झुमके न सिर्फ खूबसूरत लगेंगे बल्कि आपको स्टाइलिश लुक भी देंगे। बाजार में आपको चांदी के कई डिजाइन (design) आसानी से मिल जाएंगे।
आप अपने आउटफिट के हिसाब से ईयरिंग्स (earrings) का चुनाव कर सकती हैं जैसे अगर आपने रेड कलर की साड़ी पहनी है तो हैवी या बड़े ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
Jhumka Designs : लंबे कुंदन झुमके
अगर आप डिजाइनर नेट की साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ लॉन्ग कुंदन ईयरिंग्स कैरी कर सकती हैं।
क्योंकि थोड़ी भारी साड़ी या पार्टी वियर के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस (traditional dress) में लंबी झुमकी बहुत अच्छी लगती है। आपको बाजार में कई तरह के कुंदन झुमके आसानी से मिल जाएंगे
जैसे – आप रंग-बिरंगे कुंदन झुमके खरीद सकते हैं या लेयर्ड झुमके (layered earrings) खरीद सकते हैं। आप चाहें तो नॉर्मल झुमकी भी खरीद सकती हैं।