Jhumki Designs : झुमके के ये ट्रेंडी डिज़ाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे

Jhumki Designs : हर मौके के लिए आप हैवी वर्क (heavy look) वाले लहंगे और डिजाइनर ज्वेलरी (designer jewellery) पहनकर परफेक्ट लुक (perfect look) पा सकती हैं। अगर आप इस डिजाइन (design) की झुमकी पहनती हैं तो हर कोई आपका डैंडियर लुक देखेगा।
Jhumki Designs : अगर आप ज्यादा हैवी (heavy) दिखने वाली ज्वैलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो सिर्फ हैवी दिखने वाले ईयररिंग्स पहनकर भी आप शानदार लुक पा सकती हैं।
खासतौर पर आप अपने लहंगे से मैच करती ईयररिंग्स बाजार (earrings market) से खरीद सकती हैं। आज हम आपको कुछ झुमकी डिजाइन दिखाएंगे,
जिन्हें आप अपने लुक (look) में शामिल कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। ये झुमकी आपको बाजार में बड़ी आसानी से और वैरायटी में मिल जाएंगी
Jhumki Designs : ऑक्सीडाइज़्ड झुमकी डिज़ाइन
इस तरह के कई ईयरिंग्स डिजाइन (earrings design) आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इन्हें आप गुजराती स्टाइल के लहंगों के साथ कैरी कर सकती हैं।
इस तरह के ईयररिंग्स में आपको हैवी और लाइट (heavy and light) दोनों तरह के डिजाइन मिल जाएंगे क्सीडाइज्ड झुमकी (xedized jhumki) के अलावा बाजार में आपको डल गोल्ड
और दाल सिल्वर की फिनिशिंग (finishing) वाली झुमकी मिल जाएंगी। ये झुमके आपको बाजार में 150 से 350 रुपए में मिल जाएंगे।
Jhumki Designs : रंगीन झुमकी डिजाइन
गुजराती स्टाइल के लहंगे बहुत कलरफुल (colorful) होते हैं। इस तरह के लहंगे के साथ कलरफुल ज्वेलरी पहनी जा सकती है।
अगर आप कलरफुल जूलरी (colorful jewellery) नहीं पहन सकती हैं तो लहंगे को ईयररिंग्स के साथ मैच करें। इस तरह के झुमकी में आपको मीना वर्क और कुंदन वर्क मिलेगा।
इसमें आपको हैवी और लाइट दोनों तरह के झुमके डिजाइन (design) मिल जाएंगे। इस तरह के ईयरिंग्स को आप कॉटन प्रिंटेड (cotton printed) और लाइट लहंगों के साथ पहन सकती हैं।
Jhumki Designs : भारी बहुस्तरीय झुमकी डिज़ाइन
बाजार में हैवी मल्टी लेयर (heavy multi layer) झुमके के कई डिजाइन उपलब्ध हैं। इसमें आपको गोल्डन या डल गोल्ड के झुमकी डिजाइन मिल जाएंगे।
इसके साथ ही आपको मोतियों की चेन वाली कुछ झुमकी डिजाइन (jhumki design) भी मिल जाएंगी, जो आपके लुक को चार चांद लगा देंगी।
लंबी गर्दन वाली महिलाओं पर इस तरह के ईयरिंग्स (earrings) बहुत अच्छे लगते हैं। हालांकि अपने एथनिक लुक को निखारने के लिए कोई भी महिला इस तरह के झुमके कैरी कर सकती है।
Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।