भाजपा कार्यकर्ता अन्न उत्सव कार्यक्रम में शामिल हों: वीरेन्द

भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल ने जिले के सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकतार्ओं से अपील किया है कि कल 7 अगस्त की सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम सभी सरकारी उचित मूल्य दुकानों में मनाया जायेगा।
जहां समस्त भाजपा के कार्यकर्ता उक्त आयोजन में शामिल होकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग करें। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि कल 7 अगस्त की सुबह 10 बजे से जिले के सभी सरकारी उचित मूल्य दुकानों के परिसर में अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं प्रदेश के जन सेवक मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा संबोधित किया जायेगा। जिसका सीधा लाइव प्रसारण भी होगा। उन्होंने आगे बताया कि उक्त कार्यक्रम में कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन भी होगा। आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा। इसके अलावा जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधी पत्रक भी वितरण किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने कार्यकतार्ओं से जोर देकर कहा है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच जन कल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें।