ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर को दी आठ नई उड़ानों की सौगात

जबलपुर । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर को बड़ी सौगात दी है। देश के विभिन्न शहरों के लिए जबलपुर से 8 नई लाइट शुरू की जा रही हैं। सिंधिया ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। प्रदेश के मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आभार जताया है। हवाई सेवा के मामले में जबलपुर के लिए गुरुवार का दिन खास रहा। कनेिटविटी के मामले में जबलपुर शहर को नए पंख लगने जा रहे हैं। ये दावा केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस ट्वीट के बाद और पुता हो गया जब उन्होंने शहर को 8 नए विमानों की सौगात एक साथ दे दी। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जबलपुर शहर से आठ नई उड़ान शुरू की जाएगी। ये सभी 20 अगस्त से 28 अगस्त के बीच शुरू होंगी। मुंबई-जबलपुर,मुंबई-दिल्लीजबलपुर, दिल्ली, इंदौर-जबलपुर-इंदौर और हैदराबाद-जबलपुर-हैदराबाद के बीच नई विमान सेवाओं को संचालित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के रूप में पदभार संभालते ही मंत्री सिंधिया ने स्पष्ट किया था कि वह जल्द मध्यप्रदेश के तमाम शहरों में एयर कनेिटविटी सिस्टम को बेहतर करेंगे और आम लोगों को बेहतर हवाई सेवा उपलध कराने की ओर अग्रसर होंगे।