कलयुगी मां ने पैदा करके फेंका, फिर चौकी प्रभारी ने दिखाई ममता

सिंगरौली जिले के बंधौरा क्षेत्र के ग्राम खैराही में मां की ममता उस समय शर्मसार हो गई जब झाडियों में एक नवजात शिशु पड़ा मिला। सूचना पर बंधौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर एक मां की भूमिका अदा करते हुए नवजात को सीने से लगा लिया। चौकी प्रभारी ने उसे ले जाकर नलवाया व भूखे बच्चे को दूध पिलाकर उसे बेहतर देखभाल के लिए जिला चिकित्सालय बैढ़न में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि नवजात एक लड़का है जिसका जन्म करीब 5 घंटे पहले ही हुआ है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम ग्राम खैराही में निवासी अयोध्या साकेत को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने झाडियों में देखा तो पाया कि झाडियों की बीच 5-6 घन्टे पहले जन्मा नवजात पड़ा हुआ है। उसने तत्काल इसकी सूचना चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा को दी। जिसके बाद वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहां उन्होंने नवजात को उठाकर सीने से लगा लिया था। फिलहाल नवजात स्वस्थ बताया जा रहा है फिर भी ईलाज के लिए चौकी प्रभारी ने उसे बैढ़न जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।