Karwa Chauth Looks : दिखना चाहती है खूबसूरत तो करवा चौथ में इन आउटफिट को करे ट्राई

Karwa Chauth Looks : करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। मेहंदी (mehndi) लगाने से लेकर चूड़ियाँ (bangles) पहनने तक। करवा चौथ के खास मौके पर महिलाएं अक्सर इस सवाल के जवाब को लेकर परेशान रहती हैं

Karwa Chauth Looks : ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सवाल महिलाओं (ladies) के लिए रॉकेट साइंस समझने से कम नहीं है. क्या आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि करवा चौथ पर क्या पहनें जिससे आप सबसे अच्छी दिखें?
इस सवाल का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस दिन प्रिंसेस लुक (look) पाने के लिए आपको कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप का ख्याल रखना चाहिए।
Karwa Chauth Looks : अनारकली सूट पहनो
श्वेता तिवारी टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। पार्टियों से लेकर त्योहारों तक आप श्वेता तिवारी से प्रेरणा ले सकते हैं। श्वेता अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट करती हैं। हाल ही में उन्होंने अनारकली सूट (anarkali suit) में एक तस्वीर शेयर की है.
Karwa Chauth Looks : बंदनी साड़ी कैरी करें
अगर आप करवा चौथ पर साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो बंदनी साड़ी पहनें। बांधनी साड़ी हल्की और रंगीन दिखती है। बांधनी साड़ी के साथ हल्की ज्वैलरी कैरी (jewellery carry) करें। डिफरेंट लुक के लिए आप साड़ी के साथ टेम्पल ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
Karwa Chauth Looks : लहंगा
क्या आप इस करवा चौथ पर दुल्हन की तरह सजना चाहती हैं? इसलिए लहंगा पहनें. लहंगों में भी आपको काफी वैरायटी मिलेगी। आप चाहें तो अपनी शादी (wedding) का लहंगा भी पहन सकती हैं। इससे आपकी याददाश्त भी ताज़ा हो जाएगी. साथ ही आपका लहंगा भी दोबारा इस्तेमाल में आ जाएगा।