Karwa Chauth Outfits : करवा चौथ पर इन ऑउटफिट को करे स्टाइल,दिखेंगी स्टाइलिश

Karwa Chauth Outfits : करवा चौथ का त्योहार नजदीक आते ही महिलाएं अपने लिए तरह-तरह की तैयारियां करने लगती हैं। कुछ लोग अपने लिए सोने के आभूषण (gold jewellery) खरीदते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इस खास दिन के लिए डिजाइन की गई खास साड़ी पहनते हैं।
Karwa Chauth Outfits : लेकिन अगर आप इस बार साड़ी (saree) नहीं पहनना चाहती हैं तो इसकी जगह और भी कई आउटफिट हैं जिन्हें आप पहन सकती हैं। हम आपको इस आर्टिकल में इसके विकल्पों के बारे में बताएंगे।
Karwa Chauth Outfits : अनारकली सूट पहनें
ऐसी कई महिलाएं हैं जो त्योहारों के दिनों में एथनिक ड्रेस (ethnic dress) पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको भी एथनिक आउटफिट पहनना पसंद है तो आप उसके लिए अनारकली सूट पहन सकती हैं।
इनमें आप चिकनकारी अनारकली सूट, गोटा वर्क, मिरर वर्क और प्रिंटेड अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। ये सभी विकल्प आपको बाजार में मिल जाएंगे.
इसकी शुरुआत 500 रुपये से होती है और 2000 रुपये तक जाती है. आप जाकर अपनी पसंद का सूट खरीद सकती हैं और करवा चौथ पर पहन सकती हैं।
Karwa Chauth Outfits : स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहनें
आजकल लहंगे से ज्यादा स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप फैशन (top fashion) में हैं। आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप चाहें तो फ्रिल्स वाला क्रॉप टॉप या डीप नेकलाइन वाला टॉप भी पहन सकती हैं। यह को-ऑर्डर सेट आपको खास मौकों के लिए भी मिलेगा।
इसलिए आपको अलग से स्कर्ट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस करवा चौथ पर इन्हें ट्राई करें। ऐसी ड्रेस आपको बाजार में 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में मिल जाएंगी।
Karwa Chauth Outfits : पलाज़ो ड्रेस पहनें
स्टाइलिश दिखना हर किसी को पसंद होता है. अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आप शर्ग के साथ प्लाजो पहन सकती हैं।
ये ड्रेस करवा चौथ पर भी अच्छी लगेगी. इसमें आपको हैवी डिजाइन (heavy design) भी मिलेंगे। आप चाहें तो प्रिंटेड और प्लेन डिजाइन के कपड़े भी पहन सकती हैं। इसे स्टाइल करना आपके लिए नया होगा। लेकिन इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.
