Karwachauth Red Saree : करवाचौथ के खास मौके पर पहने ये रेड कलर की साड़ी

Karwachauth Red Saree : करवा चौथ का दिन नजदीक आ रहा है और इस दिन के लिए लाल रंग बेहद शुभ माना जाता है। आपको बता दें कि इस दिन सभी शादीशुदा दुल्हनें (bridal) अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जल व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं।

Karwachauth Red Saree : अक्सर इस दिन शादीशुदा महिलाएं नए (women new) कपड़े पहनना पसंद करती हैं। नए कपड़ों के साथ-साथ कलर कॉम्बिनेशन का भी खास ख्याल रखा जाता है।
Karwachauth Red Saree : पोल्का डॉट डिज़ाइन साड़ी
अगर आप करवा चौथ के मौके पर मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस पोल्का डॉट रेट्रो (polka dot retro) स्टाइल साड़ी को पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में लगभग 1000 से 1700 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर राधिका मेहरा ने डिजाइन किया है।
Karwachauth Red Saree : सिल्क साड़ी डिजाइन
सिल्क साड़ी का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन (off fashion) नहीं होता। यह खूबसूरत गोल्डन बॉर्डर वाली लाल साड़ी डिजाइनर ब्रांड Kacha Am द्वारा डिजाइन की गई है। सी टाइप डिजाइन की साड़ियां आपको बाजार में लगभग 2000 से 3000 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगी।
Karwachauth Red Saree : सादा बॉर्डर साड़ी डिज़ाइन
प्लेन बॉर्डर वर्क वाली साड़ियां आप करवा चौथ के अलावा भी कई मौकों पर पहन सकती हैं। इस खूबसूरत साड़ी (sarree) को डिजाइनर रोजी फारूक ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको लगभग 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।