KarwaChauth Vrat 2023 : करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये 4 काम

KarwaChauth Vrat 2023 : इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर, बुधवार को रखा जाएगा। विवाहित महिलाएं (women) अपने सुखी वैवाहिक जीवन के लिए और अविवाहित लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए यह व्रत रखती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति-पत्नी के रिश्ते मधुर बने रहते हैं।
KarwaChauth Vrat 2023 : करवा चौथ का व्रत रखते समय कई नियमों का ध्यान रखा जाता है। आज हम आपको करवा चौथ से जुड़े कुछ नियम बताने जा रहे हैं जिनका पालन न करने पर आपका व्रत पूरा नहीं माना जाता है।

KarwaChauth Vrat 2023 : ऐसा भूलकर भी न करे
करवा चौथ का व्रत सुबह तक निर्जला रखा जाता है। ऐसे में इस दौरान भूलकर भी भोजन या पानी का सेवन न करें, अन्यथा आपका व्रत टूट जाएगा और आपको व्रत का फल नहीं मिलेगा। साथ ही करवा चौथ के दिन सरगी सूर्योदय से पहले खानी चाहिए।
सरगी में तेल या मसालेदार चीजें (spicy things) नहीं होनी चाहिए. करबा चौथ का व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही खोला जाता है। ऐसे में अगर आपसे गलती भी हो जाए तो चांद देखकर अपना व्रत न तोड़ें। चंद्र देव को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोल सकती हैं।
KarwaChauth Vrat 2023 : इस वस्तु का दान न करें
करवा चौथ का व्रत शुभता के लिए रखा जाता है। व्रत के दिन शादी (wedding) से जुड़ी चीजें जैसे-सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, महना, मेंहदी आदि पहनें। साथ ही अपनी शादी में इस्तेमाल किया हुआ सामान भी किसी को दान न करें।
KarwaChauth Vrat 2023 : इस दौरान न सोएं
करवा चौथ व्रत के दौरान दिन में सोना शुभ नहीं माना जाता है। इससे आपका व्रत भी बाधित हो सकता है. लेकिन अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो उस स्थिति में इस नियम में ढील दी जा सकती है।
KarwaChauth Vrat 2023 : ये चीजें अपनी सास को दें
करवा चौथ के दिन पूजा के बाद बहुएं अपनी सास को पूजा और सुहाग का सामान देती हैं और उनसे प्रचुर सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं। ऐसे में आपको इस दिन अपनी सास को पूजा और शादी का सामान जरूर देना चाहिए।