Katrina Kaif-Vicky Kaushal के वेडिंग कार्ड की पहली झलक, देखें कितना यूनीक है डिजाइन?

एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को सात फेरे लिए और पति-पत्नी बने. हाल ही में सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की फिटनेस ट्रेनर रीजा कटानी ने शादी के इन्विटेशन की पहली झलक शेयर की. इसके साथ ही एक्टर की शादी की मिठाई भी बॉक्स में देखी जा सकती है
बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को सात फेरे लिए और पति-पत्नी बने. हाल ही में सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की फिटनेस ट्रेनर रीजा कटानी ने शादी के इन्विटेशन की पहली झलक शेयर की. इसके साथ ही एक्टर की शादी की मिठाई भी बॉक्स में देखी जा सकती है
कटरीना-विक्की की शादी का इन्विटेशन
इन्विटेशन कार्ड को देखकर आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी. कार्ड पर लिखा है, “कटरीना और विक्की, चलो दोनों को ही मिलकर सेलिब्रेट करते हैं.” इसके साथ ही नीचे की ओर नाचते-गाते लोगों का स्केच बना हुआ है. यह एक फॉर्मल इन्वाइट है, जहां गेस्ट्स को हर छोटी डिटेल के बारे में बताया गया है
बॉलीवुड लाइफ को कटरीना और विक्की से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि विक्की कौशल संग अपनी शादी में कटरीना कैफ ने 75 प्रतिशत खर्चा खुद ही किया है कटरीना शादी में खर्च होने वाले पैसों के ज्यादातर चेक्स खुद ही साइन किए हैं. ट्रैवल, मेहमानों का खर्चा, सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स और कई बड़े खर्चे कटरीना ने देखे हैं. विक्की कौशल ने बाकी बचा 25 फीसदी खर्च देखा है. शादी में मीडिया कवरेज पर बैन, हाई सिक्योरिटी, मोबाइल फोन पर पाबंदी समेत हर बड़ा फैसला कटरीना ने ही लिया था.
Credit : aajtak