सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय पर नागरिकों को लगाये गए कोविड- 19 के टीके

सुकृत-सोनभद्र : जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के केंद्रीय कार्यालय पर आज दिनांक 19 दिसम्बर 2021 को नागरिकों का टीकाकरण हुआ।
टीकाकरण का शुभारम्भ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने वैक्सीन की दूसरी खुराक (डोज) लगवा कर किया। श्री विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक लगवाना बहुत जरूरी है तभी इस विश्व व्यापी कोरोना महामारी कोविड- 19 के संक्रमण से बचा जा सकता है। इसके बाद ट्रस्ट की सह संस्थापिका श्रीमती शांति देवी ने भी कोविड-19 की दूसरी खुराना लगवायीं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुकृत हीरावती देवी, स्वास्थ्य विभाग की टीम में एनम रेनू देवी, आशा रेखा देवी, ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” की सह संस्थापिका श्रीमती शांति देवी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र दिनेश कुमार, सदस्य पंकज कुमार, सदस्य सरवरे अख्तर, अनिल विश्वकर्मा, रमाशंकर पटेल (रिटायर्ड फ़ौजी), पूर्व प्रधान सुकृत इकबाल अहमद, अलीम शाह ( पूर्व बीडीसी), पंचायत मित्र कसमुद्दीन तथा ग्रामीण मौजूद रहे।