Kundan Earrings Designs : कुंदन ईयररिंग्स के ये डिजाइन आपके लुक पर खूब जचेंगे

Kundan Earrings Designs : खूबसूरत और फैशनेबल (trendy) दिखना हर महिला को पसंद होता है और इसके लिए वह लेटेस्ट फैशन ट्रेंड (letest fashion trend) के साथ अपने ब्यूटी रूटीन (beauty routine) का भी ध्यान रखती है।
आने वाले दिनों में आपको बाजार में नए-नए डिजाइन (new design) और तरह-तरह की ज्वेलरी जरूर देखने को मिलेंगी।
और ऐसे में आप लंबे समय तक किसी स्टाइल ट्रेंड (style trend) में नहीं रह सकते हैं नहीं तो वह आउट ऑफ ट्रेंड दिखने लगेगा। ऐसे में आपको उन चीजों का चुनाव करना चाहिए
जो सदाबहार हों। जहां इन दिनों बाजार (market) में कई तरह के झुमके मौजूद हैं, वहीं कुंदन का काम ही एकमात्र डिजाइन है जो सदाबहार दिखता है।
तो आज हम आपको कुंदन ईयररिंग्स (kundan earrings) के कुछ नए और अनोखे डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप किसी भी पार्टी से लेकर शादी तक ट्राई (try) कर सकती हैं और कमाल भी लग सकती हैं।
Kundan Earrings Designs : सोने की बालियां
इस तरह का डिजाइन काफी क्लासी और मॉडर्न (classy and modern) लगता है। इस तरह के झुमके आपको बाजार में करीब 1000 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
इस तरह के ईयरिंग्स को सिंपल आउटफिट (simple outfit) के साथ कैरी करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर निखार आने लगेगा।
Kundan Earrings Designs : बोहो स्टाइल डिजाइन
यह डिज़ाइन (design) बहुत अच्छा लगता है। इसमें कुंदन वर्क के साथ-साथ मोती भी हैं। साथ ही बोहो लुक को पूरा करने के लिए गोले का इस्तेमाल किया जाता है।
Kundan Earrings Designs : लोटस डिजाइन
देखने में इस तरह का डिजाइन काफी यूनिक (unique) और खूबसूरत लगता है। इसमें नाजुक मोतियों के साथ लाल कमल के फूल का डिज़ाइन है।
Kundan Earrings Designs : बहु-परत डिजाइन
इस तरह के डिजाइन को आप साड़ियों के साथ ट्राई कर सकती हैं। अपने लुक को बेहद मॉडर्न दिखाने के लिए शादी या किसी बड़े फंक्शन के लिए हैवी आउटफिट (heavy outfit) के साथ इस तरह के मल्टी लेयर कैरी करें।
Kundan Earrings Designs : संवर्धन बालियां
अगर आप सिंपल स्टड्स पहनने की शौकीन हैं तो ये राउंड डिजाइन (design) आपके चेहरे की खूबसूरती को दोगुना कर देगा। इस तरह के डिजाइन करीब 500 रुपए में आसानी से मिल जाते हैं।
इस तरह के झुमके आपको बाजार में करीब 800 से 900 रुपए में मिल जाएंगे। इस तरह के ईयरिंग्स को आप किसी भी साड़ी या सूट (saree) के साथ ट्राई कर सकती हैं।