kurti with pant : कुर्ती के साथ पैंट के ये डिजाइन आपका पूरा लुक बदल देंगे

kurti with pant : वो दिन गए जब आपको कुर्ती(kurti) के साथ सिर्फ पलाज़ो ही पहनना पड़ता था. आजकल महिलाएं कुर्तियों के साथ जींस और पैंट(pant) भी पहनने लगी हैं,
जो पहनने में काफी कंफर्टेबल (comfortable)लगती हैं। अगर आप भी अब कुर्ती के साथ पैंट पहनने की सोच रही हैं तो यह लेख आपके काम आ सकता है। आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए आपको कुर्ती विद पैंट डिजाइन(design) दिखाएंगे। तो हमारे साथ बने रहें।
kurti with pant : पर्ल डिजाइन पैंट
अगर आप फुल प्लेन कुर्ती पहनना पसंद(like) करती हैं। ऐसे में आप कुर्तियों को पैंट के साथ पहन सकती हैं और साथ ही ऐसी कुर्तियां भी पहन सकती हैं जहां मोती पहने जाते हैं। यह लुक बहुत ही कूल और सिंपल लग रहा है लेकिन आप इसमें बहुत खूबसूरत लग रही हैं। जब आप इस लुक(look) के साथ बाहर जाती हैं तो आप बहुत खूबसूरत(beauty) दिखती हैं।
kurti with pant : सेमी-सर्कल डिज़ाइन वाली पैंट
अगर आपकी कुर्ती घुटने से थोड़ी छोटी है तो आप उस कुर्ती के साथ सेमी सर्कल डिजाइन(design) की पैंट पहन सकती हैं। इस तरह का लुक (look)आपको खूबसूरत और एलीगेंट दिखाने में काफी मदद करता है। अगर आप भी सेमी सर्कल डिजाइन पैंट के साथ कुर्ती पहनने की कोशिश करना चाहती हैं, तो हम आपको ऐसा करने की सलाह जरूर देते हैं।
kurti with pant : पैटर्न और लैस वर्क वाली पैन्ट्स
कुर्ती और पैंट दोनों का डिजाइन एक जैसा रखें तो लुक अच्छा नहीं हो सकता। आप चाहें तो अपनी कुर्ती(kurti) के बचे हुए फैब्रिक या फैब्रिक को पैंट में ऐड कर सकती हैं। जिससे आपकी कुर्ती और पैंट मैचिंग हो जाएगी। इसके लिए आपको अपने नजदीकी दर्जी की दुकान पर जाना होगा।
