Ladies Earrings Designs : मून इयररिंग्स के ये डिज़ाइन आपको देंगे कमाल का लुक

Ladies Earrings Designs : महिलाएं झुमके पहनकर अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। आपको बाजार (market) में कई झुमके भी मिल जाएंगे। लेकिन इन दिनों मून ईयररिंग्स (moon earrings) का चलन है।
Ladies Earrings Designs : वास्तव में, चाहे कोई भी अवसर हो, महिलाएं मून इयररिंग्स (earrings) पहन सकती हैं। लेकिन अगर आप अपने चेहरे के शेप के हिसाब से मून इयररिंग्स चुनेंगी
तो आपका लुक और भी खूबसूरत लगेगा। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह के फेस शेप मून ईयररिंग्स पर अच्छे लगते हैं।
Ladies Earrings Designs : गोल चेहरा चाँद कान की बाली
अगर आपका चेहरा गोल और छोटा है तो आप तस्वीर में दिखाए गए मून ईयरिंग डिजाइन (moon earrings design) ट्राई करें। इस तरह के डिजाइन वाले मून ईयररिंग्स आपके चेहरे पर काफी सूट करेंगे
और आपके लुक को भी खूबसूरत बनाएंगे। दरअसल गोल और छोटे चेहरे को थोड़ा लंबा दिखाने के लिए आप इस तरह के ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
हैवी दिखने वाले ईयरिंग्स की कीमत 500 रुपये तक है, लाइटवेट ईयररिंग्स 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में मिल सकते हैं।
Ladies Earrings Designs : अंडाकार चेहरे पर चंद्रमा की बालियां
अगर चेहरे का शेप ओवल है तो आप लॉन्ग ईयररिंग्स (long earrings) की जगह राउंड शेप मून ईयररिंग्स पहन सकती हैं। बाजार में लॉकेट ईयररिंग्स भी मिलते हैं,
लेकिन अंडाकार चेहरे पर बिना पेंडेंट वाले ईयररिंग्स भी अच्छे लगते हैं। इस तरह के मून ईयरिंग्स आपको 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में मिल सकते हैं।
Ladies Earrings Designs : दिल के आकार का चेहरा चाँद की बालियाँ
अगर आपका चेहरा दिल के आकार का है तो माथा चौड़ा और ठुड्डी पतली होगी। ऐसे में लोगों का सारा ध्यान आपके माथे पर रहेगा।
ऐसे में आप अपने लुक को सेट करने के लिए मून ईयररिंग्स (moon earrings) को मल्टीपल ईयररिंग्स या पेंडेंट के साथ पहन सकती हैं। ये मून ईयरिंग्स आपको हैवी और लाइट दोनों डिजाइन में मिल जाएंगे।
तय करें कि आप किस अवसर पर किस प्रकार की चाँद बालियां पहनना चाहते हैं। हम आपको बताते हैं कि इस तरह के झुमके आपको 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल सकते हैं।
Ladies Earrings Designs : लम्बी आकार की चाँद की बालियाँ
अगर आपके चेहरे (face) का आकार तिरछा है तो कम लंबाई के मून ईयररिंग्स (earrings) भी आपके चेहरे की रौनक बढ़ा देंगे। इस तरह के मून ईयरिंग्स आपको मार्केट में कई डिजाइन में मिल जाएंगे।
इन्हें आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह के झुमके आपको मात्र 40 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में मिल सकते हैं।
