Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार 9 सितम्बर को सागर जिले के बीना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की राशि हितग्राहियों के खातों में जमा करेंगे। इनमें सितंबर माह की लाडली बहना योजना की राशि भी शामिल है.
सितम्बर माह में प्रत्येक लाडली बहना योजना को 1250 रूपये की दर से 54 करोड़ 73 लाख 10 हजार 500 रूपये का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जायेगा। इस योजना से लाभान्वित राज्य की 1.29 करोड़ बहनें इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन सोमवार तक जमा किये जा सकेंगे. साथ ही अगस्त माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एक क्लिक से ट्रांसफर हो जायेगी. कार्यक्रम में जिला स्तर पर योजना के लाभार्थी एवं संबंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से भाग लेंगे।