Latest Bangles Designs : करवा चौथ में पहने ये लेटेस्ट बैंगल्स,दिखेंगी बेहद ट्रेडिशनल

Latest Bangles Designs : इस प्रकार प्रत्येक सोमवार को महिलाएं (women) सज-धज कर शिव पार्वती की पूजा करती हैं। यही वजह है कि आजकल बाजार (market) में रंग-बिरंगी चूड़ियां खूब बिक रही हैं
Latest Bangles Designs : बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी पसंद की चूड़ियां खरीदती नजर आ रही हैं। दरअसल, चूड़ियां एक ऐसी एक्सेसरी है जिसे महिलाएं हर आउटफिट (outfit) के साथ पहनना पसंद करती हैं।
खासतौर पर ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ फूलों की चूड़ियां बहुत अच्छी लगती हैं। लेकिन कई बार हमें समझ नहीं आता कि किस तरह की चूड़ी (bangles) किस तरह की ड्रेस के साथ जंचेगी या हम उसके कलर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं।
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने आउटफिट में चूड़ियों के कलेक्शन को अपनी साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं और स्टाइलिश (stylish) दिख सकती हैं।
Latest Bangles Designs : डिजाइनर कंगन
हीरे या कुंदन के कंगन सभी प्रकार की साड़ियों के साथ अच्छे लगते हैं। बनारसी साड़ियों से लेकर भारी वर्क वाली साड़ियों तक सिल्वर या गोल्ड कलर (gold color) के ब्रेसलेट किसी भी चीज़ के साथ अच्छे लगते हैं।
अगर आप कुंदन का ब्रेसलेट पहन रही हैं तो इसे कॉटन की साड़ी (saree) के साथ न पहनें। क्योंकि कॉटन साड़ियों के साथ प्लेन ब्रेसलेट अच्छे लगते हैं।
Latest Bangles Designs : धातु की चूड़ियाँ
अगर आपकी साड़ी हैवी है तो आप मेटल की चूड़ियां पहन सकती हैं। इस चूड़ी का रंग अपनी साड़ी के अनुसार चुनें। जैसे चांदी की साड़ी की बजाय सुनहरी साड़ी के साथ लाल रंग की साड़ी ज्यादा अच्छी लगती है।
आप चाहें तो रेड और गोल्ड कलर मिक्स मैच पहन सकती हैं। आप शिफॉन की साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
