मनोरंजन

Latest blouse design : इस लेटेस्ट डिजाइनर ब्लाउज को लखनवी साड़ी के साथ ट्राई करें, खूबसूरत

Latest blouse design : लखनवी ड्रेस इन दिनों फैशन ट्रेंड का अहम हिस्सा है, लखनवी कुर्ती हो या चिकनकारी साड़ी, अब लखनवी ड्रेस हर महिला की पहली प्राथमिकता  (Priority ) बन गई है। विशेष रूप से चिकनकारी साड़ी, क्योंकि लखनऊ चिकन एक नाजुक और खूबसूरती से डिजाइन की गई हाथ की कढ़ाई है जो न केवल महिलाओं को उत्तम दर्जे का दिखता है बल्कि इसे पहनने पर भी सुंदर दिखता है।

बाजार में आपको मलमल, शिफॉन, ऑर्गेंजा, नेट आदि कई तरह के फैब्रिक में ठाठ लखनवी साड़ियां मिल जाएंगी। हालांकि, बाजार में मिलने वाली लखनऊ की ज्यादातर साड़ियां एक ही डिजाइन की होती हैं, इसलिए महिलाएं हर साड़ी में एक जैसी ही दिखती हैं। लेकिन अगर आप डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो साड़ी के साथ ट्रेंडी और स्टाइलिश  (Stylish ) ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Latest blouse design : बिना आस्तीन का ब्लाउज

अगर आप लखनऊ साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। क्‍योंकि इन दिनों चिकनकारी साड़ियों के साथ स्लीवलेस ब्‍लाउज ( Blouse ) का चलन काफी देखा जा रहा है। लेकिन आप अपनी पसंद के अनुसार स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन को एडजस्ट कर सकती हैं जैसे – अगर आपकी साड़ी भारी है तो उसके साथ प्लेन ब्लाउज़ पहनने की कोशिश करें।

New Full Mirror Work Blouse Designs 2023 Images

Latest blouse design :  बैकलेस ब्लाउज

अगर आप थोड़ी स्टाइलिश टाइप की हैं और साड़ी में ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं तो आप बैकलेस ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं। क्‍योंकि बैकलेस ब्‍लाउज  (backless blouse ) आपके लुक में चार चांद लगा देगा और आपको बेहद आकर्षक लुक भी देगा। हालांकि बैकलेस ब्लाउज में आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाते हैं जैसे आप ब्लाउज के पीछे डोरी बांध सकती हैं या डीप नेक डिजाइन कर सकती हैं। लेकिन ब्लाउज की लंबाई आप अपनी पसंद के अनुसार रख सकती हैं।

समर के लिए परफेक्ट ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन - backless-blouse-design - Nari  Punjab Kesari

Latest blouse design : डिजाइनर आस्तीन ब्लाउज

लखनऊ की साड़ियां भी उतनी ही डिजाइनर होती हैं लेकिन अगर आप डिफरेंट लुक ( different look )  पाना चाहती हैं तो डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज जैसे बैलून स्लीव्स, फ्रिल स्लीव्स या ऑफ शोल्डर स्लीव्स के साथ साड़ियां ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप ब्लाउज को साड़ी के साथ कंट्रास्ट कर सकती हैं।

Heavy Saree Blouse For Wedding: वेडिंग परफेक्ट हेवी साड़ी के लिए 20 साड़ी  ब्लाउज़ डिज़ाइन | Blouse designs for heavy saree looks

Latest blouse design : डिजाइनर गले का ब्लाउज

Latest blouse design : अगर आप लखनवी साड़ी थोड़ी सिंपल हैं तो आपके लिए डिजाइनर नेक ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। क्‍योंकि कई बार सिंपल ब्‍लाउज वाली साड़ी में चमक नहीं आती और आपका लुक डल नजर आता है। लेकिन नेक डिजाइनर ( Designer )  ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। आपको कई तरह के ट्रेंडी नेक डिजाइन मिल जाएंगे, आप अपनी पसंद के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं।

Latest blouse design : इस लेटेस्ट डिजाइनर ब्लाउज को लखनवी साड़ी के साथ ट्राई करें, खूबसूरत
photo by google

Also Read –  Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम

Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन

Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में

Important  अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

हुड़दंग न्यूज

हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें)संवाददाता की आवश्यकता है-संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button