Latest earring design : ये लेटेस्ट ईयरिंग डिजाइन न्यू ब्राइड्स के पास जरूर होनी चाहिए

Latest earring design : शादी की तैयारियां होती हैं बेहद खास. इसके लिए हम न जाने कितने बाजार खंगालते हैं। शादी के बाद की बात करें तो कई तरह की रस्में होती हैं। इसके साथ ही नई दुल्हनों को सजना-संवरना भी बहुत पसंद होता है और इसके लिए जरूरी है कि आप पहले से ही कुछ तैयारी कर लें ताकि आप जल्दबाजी ( haste ) में चीजें न खरीद लें।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ईयरिंग्स डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो आपके लगभग सभी आउटफिट्स (outfits ) के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे। आपको अप टू डेट रहने में भी मदद मिलेगी।
Latest earring design : झुमकी डिजाइन
झुमकी सभी प्रकार के पारंपरिक परिधानों के साथ आसानी से मेल खाती हैं। आपको बता दें कि साउथ इंडियन ऑक्सीडाइज ज्वैलरी से आपको इसमें कई तरह के डिजाइन ( Design ) और वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के ईयरिंग्स को आप अपने सूट या सिल्क की साड़ी के साथ ट्राई करें। इस तरह के झुमके आपको 100 रुपये से लेकर 900 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे।
Latest earring design : कुंदन कान की बाली
हम आपको बताते हैं कि इस तरह के ईयरिंग्स लहंगे और साड़ी जैसे आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। ऐसे ड्रॉप ईयरिंग्स के साथ अपने गले में कुछ भी पहनने से बचें। आप चाहें तो सिर्फ मंगलसूत्र ( Mangalsutra ) ही कैरी कर सकती हैं। मंगलसूत्रों के लिए छोटे आकार और चेन डिजाइन भी चुनें। 300 रुपये से 2000 रुपये के बीच आप इसी तरह के ईयरिंग्स आसानी से पा सकते हैं।
Latest earring design : स्टड्स इयररिंग्स
स्टड इयररिंग्स आसानी से लगभग किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकते हैं। बता दें कि इस तरह के ईयरिंग्स को आप डेली या किसी छोटे फंक्शन ( Function ) के लिए कैरी कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के अमेरिकन ईयरिंग्स आपको 200 से 1000 रुपए के बीच आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के ईयररिंग्स पहनने में काफी क्लासी लगते हैं।
Latest earring design : कान की बाली डिजाइन
Latest earring design : बाली डिजाइन सदाबहार रहा है। इस तरह आप आसानी से कुंदन से लेकर स्टोन तक की अलग-अलग वैरायटी पा सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि इस तरह के ईयरिंग्स ( Earrings ) आपको 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच में मिल जाएंगे। अगर आप सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के ईयरिंग्स को आसानी से कैरी कर सकती हैं।
