Latest Earrings Designs : तीज के खास मौके पर पहनें ये इयररिंग्स डिज़ाइन दिखेंगी बेहद लाजवाब

Latest Earrings Designs : हम सभी को स्टाइलिश (stylish) दिखना पसंद है. जहां तीज जैसे खास मौके पर हम पंजाबी स्टाइल का ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहते हैं। वहीं, फैशन ट्रेंड(fashion trends) हर दिन बदल रहा है और हमें हर दिन नए स्टाइल से परिचित करा रहा है
स्टाइलिश लुक की बात करें तो लुक को आकर्षक बनाने के लिए न सिर्फ परफेक्ट आउटफिट और मेकअप होना जरूरी है, बल्कि मैचिंग ईयररिंग्स पहनना भी उतना ही जरूरी (Necessary) है। इसलिए आज हम आपको ईयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप तीज के मौके पर पहनकर अपने लुक को निखार सकती हैं।
Latest Earrings Designs : मोती की बालियाँ
इस तरह के ईयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। हम आपको बताते हैं कि बाजार में आपको और भी कई रंग आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के डिजाइन वाले ईयररिंग्स (earrings) को आप मॉडर्न ट्रेडिशनल लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।
Latest Earrings Designs : कुन्दन बालियाँ
इस तरह के कुंदन ईयररिंग्स (earrings) आपको करीब 250 से 500 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के ईयररिंग्स को आप साड़ी से लेकर शर्रा तक किसी के भी साथ पहन सकती हैं। बता दें कि ग्रीन कलर का स्टोन डिजाइन काफी पॉपुलर है।
Latest Earrings Designs : झुमकी स्टाइल इयररिंग
इस तरह के ईयररिंग्स सदाबहार होते हैं और ज्यादातर पंजाबियों (Punjabis) द्वारा इन्हें पटियाला सूट के साथ पहनना पसंद किया जाता है। साथ ही इस तरह के ईयररिंग्स आपको 50 रुपए से लेकर 300 रुपए तक के अलग-अलग साइज में मिल जाएंगे।
Latest Earrings Designs : पत्थर की बालियाँ
इस तरह के ईयररिंग्स उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो बेहद मिनिमम (Minimum) और सोबर स्टाइलिंग पसंद करते हैं। हम आपको बताते हैं कि इस तरह के इयररिंग्स आपको लगभग 70 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
Latest Earrings Designs : बहुरंगी बालियां
वहीं अगर आप तीज पर बोहो लुक के लिए जा रही हैं तो इस तरह के मल्टी कलर ईयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। हम आपको बताते हैं कि ऐसे इयररिंग्स (earrings) आपको करीब 100 से 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
