Latest jhumki design : झुमकी की ये लेटेस्ट डिज़ाइन साड़ी और सूट के साथ वियर करे, दिखेंगी बेहद लाजवाब

Latest jhumki design : किसी भी लुक को पूरा करने में एक्सेसरीज अहम भूमिका निभाती हैं। अगर आप अपने आउटफिट, मौके और चेहरे के आकार के हिसाब से एक्सेसरीज ( accessories ) का चुनाव करें तो यह आपको परफेक्ट लुक दे सकता है। वहीं, अगर आप गलत एक्सेसरीज चुनती हैं तो पूरा लुक खराब हो सकता है।
अगर ईयररिंग्स की बात करें तो झुमका ईयररिंग्स ( Earrings )हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। झुमका इयररिंग्स साड़ी और सूट दोनों के साथ अच्छे लगते हैं। आप इस पर मीनाकारी, कुंदन, मुक्ता और भी कई तरह के डिजाइन बना सकती हैं। हरियाली तीज के मौके पर आप इसे साड़ी या सूट के साथ पहनकर परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
Latest jhumki design : कुंदन झुमका इयररिंग्स
इस तरह के ईयररिंग्स आपके सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट ( Perfect ) पेयर बन सकते हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में 200-300 रुपये में मिल जाएंगे। वहीं, आप इससे चेन को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपका चेहरा गोल है तो ईयर चेन के साथ ये इयररिंग्स आप पर खूब जंचेंगे।
आप साड़ी के साथ बालों का बन बनाकर इस तरह के ईयररिंग्स (Earrings )पहन सकती हैं। यह आपको परफेक्ट लुक देगा। बनारसी सिल्क साड़ी के साथ कुंदन के झुमके भी अच्छे लगते हैं। अगर आप इस तरह की साड़ी पहन रही हैं तो इन ईयररिंग्स को जरूर ट्राई करें।
Latest jhumki design : मीनाकारी झुमका बालियां
साड़ी या सूट के साथ मीनाकारी वर्क ईयररिंग्स भी परफेक्ट लुक दे सकते हैं। इस तरह के ईयररिंग्स ओवल और राउंड दोनों ही चेहरों पर अच्छे लगेंगे। असली इनेमल वर्क वाले इयररिंग्स महंगे होते हैं।
लेकिन मार्केट में आपको ऐसे ही ईयररिंग्स 100-200 रुपए में मिल जाएंगे। साथ ही आप ऑनलाइन ( Online ) विकल्प भी तलाश सकते हैं। आप अपने सूट या साड़ी से मेल खाते हुए झुमके भी खरीद सकते हैं या उन्हें किसी कॉन्ट्रास्टिंग रंग में पहन सकते हैं।
Latest jhumki design : मोती झुमका बालियां
Latest jhumki design : मीनाकारी वर्क वाले ये सिंपल झुमके इयररिंग्स भी आपको ग्रीन टी में खूबसूरत (beautiful )लुक दे सकते हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको बाजार में 100-200 रुपये तक में मिल जाएंगे। इस डिज़ाइन को किसी भी आकार के चेहरे पर पहना जा सकता है। इसके साथ आप अपने बालों को खुला रख सकती हैं।
वहीं, मिनिमल मेकअप और डार्क लिपस्टिक आपको आकर्षक दिखने में मदद कर सकती है। इयररिंग्स (Earrings )में मीनाकादी वर्क के अलावा मोती वर्क भी पसंद किया जाता है। इस तरह के ईयररिंग्स को आप पेस्टल कलर के कपड़ों के साथ पहन सकती हैं। यह आपको कूल और क्लासी लुक देगा।
