Latest Kundan Earrings : कुंदन इयररिंग्स के यूनिक डिज़ाइन करे ट्राई

Latest Kundan Earrings : हर महिला को खूबसूरत और फैशनेबल दिखना पसंद होता है और इसके लिए वे अपने ब्यूटी रूटीन से लेकर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स (fashion trends) तक हर चीज का ख्याल रखती हैं। अगर हम ट्रेंडी चीजों की बात करें तो ये दिन-ब-दिन बदलती नजर आती हैं

Latest Kundan Earrings : ऐसे में आप किसी स्टाइल ट्रेंड पर ज्यादा समय तक टिके नहीं रह सकते वरना वो ट्रेंड (trend) से बाहर दिखने लगता है। ऐसे में आपको उन चीजों का चयन करना चाहिए जो सदाबहार हों। यूं तो इन दिनों बाजार में इयररिंग्स की कई वैरायटी मौजूद हैं,
Latest Kundan Earrings : मल्टी-लेयर डिज़ाइन
आप साड़ियों के साथ इस तरह का डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। अपने लुक को बेहद मॉडर्न दिखाने के लिए शादी या किसी बड़े फंक्शन के लिए हैवी आउटफिट के साथ इस तरह की मल्टी-लेयर कैरी करें।
Latest Kundan Earrings : संवर्धन बालियां
अगर आप सिंपल स्टड पहनने की शौकीन हैं तो यह गोल डिजाइन (design) आपके चेहरे की खूबसूरती को दोगुना कर देगा। ऐसे डिजाइन करीब 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के ईयररिंग्स आप किसी भी साड़ी या सूट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
Latest Kundan Earrings : सोने की बालियां
इस तरह का डिज़ाइन बहुत क्लासी और मॉडर्न लगता है। इस तरह के इयररिंग्स आपको बाजार में लगभग 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आपको सिंपल आउटफिट के साथ ऐसे ईयररिंग्स कैरी (earrings carry) करने चाहिए। ऐसा करने से आपके चेहरे पर निखार आएगा.
Latest Kundan Earrings : बोहो शैली डिजाइन
ऐसा डिज़ाइन बहुत अच्छा लगता है. इसमें मोती के साथ-साथ कुंदन का काम भी है। साथ ही बोहो लुक को पूरा करने के लिए सीपियों का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के ईयररिंग्स को आप फ्यूज़न वियर आउटफिट (wear outfit) के साथ ट्राई कर सकती हैं।
Also Read – Bridal Mehndi Design : मेहंदी की ये खूबसूरत डिज़ाइन ब्राइडल के हाथो पर खूब जचेगी
Also Read – MP में 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली महिला संब इंजीनियर निकली करोड़ों बेनामी संपत्ति मालिक