Latest Necklace Designs : ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न पर परफेक्ट लुक देगी ये लेटेस्ट नेकलेस डिज़ाइन

Latest Necklace Designs : लाइट वेट ज्वेलरी कई महिलाओं को बहुत पसंद आती है। खासतौर पर ज्वैलरी (jewellery) जो दिखने में भारी और पहनने में काफी हल्की हो। महिलाएं अपने लिए ऐसे गहनों (jewellery) की तलाश करती हैं,
Latest Necklace Designs : इसके अलावा ये आकर्षक और स्टाइलिश (stylish) नजर आती हैं।आजकल बाजार (market) में तरह-तरह की डिजाइन (design) की ज्वेलरी उपलब्ध हैं,
जिन्हें आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल वियर के हिसाब से चुन सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लाइटवेट नेकलेस डिजाइन के बारे में बताएंगे
जिसे आपको अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं लाइट वेट नेकलेस के खूबसूरत डिजाइन के बारे में-
Latest Necklace Designs : चोकर नेकलेस हार
हालांकि 70 के दशक में चोकर नेकलेस का फैशन काफी मशहूर था। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसका क्रेज फिर से महिलाओं में देखने को मिल रहा है।
वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, बाजार में तरह-तरह के चोकर डिजाइन (choker design) उपलब्ध हैं। ट्रेडिशनल की बात करें तो चोकर्स को आप साड़ी, सलवार सूट और लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
वहीं वेस्टर्न डिजाइन (design) के चोकर को आप क्रॉप टॉप, मिडी ड्रेस या डीप नेक वाले किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
Latest Necklace Designs : मल्टी लेयर गोल्ड प्लेटेड नेकलेस
अगर आप सोने के रंग के गहने पहनना पसंद करते हैं, तो आप हल्के सोने की परत वाले गहने भी खरीद सकते हैं। बाजार में गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी के कई डिजाइन उपलब्ध हैं
लेकिन आजकल मल्टी लेयर ज्वेलरी का चलन है। इसलिए आप इस तरह के नेकलेस को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल कर सकती हैं।
Latest Necklace Designs : अमेरिकन डायमंड नेकलेस
अमेरिकन डायमंड नेकलेस इन दिनों काफी डिमांड में हैं, खूबसूरत दिखने के अलावा ये काफी अफोर्डेबल भी हैं। हम आपको बताते हैं कि अमेरिकन डायमंड में आपको वेस्टर्न और ट्रेडिशनल (western and traditional) दोनों तरह के परिधान मिल जाएंगे।
यह बहुत ही कैजुअल और क्लासी लुक देता है, इसलिए आप आउटफिट (outfit) के हिसाब से अमेरिकन डायमंड नेकलेस चुन सकती हैं।