Latest Net Saree Designs : अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए पहने ये लेटेस्ट नेट की साड़ी,देखे डिज़ाइन

Latest Net Saree Designs : स्टाइलिश (stylish) और अप टू डेट दिखना किसे अच्छा नहीं लगता। इस वजह से हम हर दिन अपने रूप-रंग में अलग-अलग बदलाव देखते हैं। जहां हम और आप सभी को साड़ी (saree) पहनना बहुत पसंद है।
आपको बता दें कि इन दिनों नेट फैब्रिक से बनी साड़ियां काफी चलन में हैं। इसलिए आज हम आपको नेट पर मौजूद कुछ लेटेस्ट साड़ी डिजाइन (latest saree design) दिखाने जा रहे हैं।
Latest Net Saree Designs : फ्लोरल डिजाइन नेट साड़ी
अगर आप नेट की साड़ी को यूनिक लुक देना चाहती हैं तो फ्लोरल साड़ी (floral saree) को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको करीब 3000 रुपये में आसानी से मिल सकती है। इस तरह की साड़ी के साथ अपने होठों के लिए डार्क कलर का चुनाव करें।
साथ ही जूलरी के लिए कुंदन वर्क (kundan work) वाला चोकर सेट कैरी करें। वहीं आप चाहें तो सिर्फ हैवी ईयरिंग्स भी पहन सकती हैं।
Latest Net Saree Designs : फुल वर्क नेट साड़ी
देखने में इस तरह की साड़ी बहुत क्लासी लुक (classy look) देती है। इस तरह की साड़ी के साथ डायमंड या स्टोन वर्क वाली ज्वैलरी ले जाने को कहें। ऐसी साड़ी आपको लगभग 2000 से 7000 रुपये में आसानी से मिल सकती है।
Latest Net Saree Designs : फ्रिल नेट साड़ी
इन दिनों फ्रिल डिजाइन काफी चलन में हैं। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको करीब 2000 रुपये में आसानी से मिल सकती है।
आप इस तरह की साड़ी के साथ पोल्की ज्वैलरी या अनकट स्टोन ज्वैलरी (stone jewellery) पहन सकती हैं। मेकअप के लिए बेस को ग्लॉसी रखें और न्यूड लिपस्टिक से लुक को पूरा करें.

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।