Latest sharara kurta : शादी पार्टी में सेलिब्रिटीज लुक पाने के लिए ट्राई करे ये लेटेस्ट शरारा कुर्ता डिजाइन

Latest sharara kurta : शरारा कुर्ता का चलन नया नहीं है लेकिन इसमें आपको हर रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा। खासकर सेलेब्रिटी लुक्स देखकर आप अपने लिए बहुत कुछ रीक्रिएट (recreate ) कर सकते हैं। हम आपको पहले ही बता चुके हैं
कि अगर आप सोच रहे हैं कि शरारा कुर्ता एथनिक फैशन तक ही सीमित है तो आप गलत हैं। अब आप इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में शरारा कुर्ता के कई डिजाइन देख सकते हैं।
आज हम आपको कुछ सेलेब्रिटी शरारा कुर्ता लुक्स दिखाएंगे, जिन्हें आप भी सेलेब्रिटी (the celebrity ) लुक पाने के लिए अपने लिए रीक्रिएट कर सकते हैं।
Latest sharara kurta : सारा अली खान का शरारा कुर्ता लुक
इस तस्वीर में सारा अली खान ने शॉर्ट कुर्ती (Short Kurti ) के साथ शरारा पहना हुआ है। सिंपल लुक वाला यह शरारा कुर्ता ऑर्गेंजा फैब्रिक से बना है और इसमें लाइट एम्ब्रायडरी के साथ मिरर वर्क है।
शार्ट कुर्ती के साथ शरारा पहनने का ट्रेंड काफी पॉपुलर (popular ) हो रहा है। जब आप थाई-हाई लेंथ कुर्ती के साथ शरारा पहनती हैं तो आपको एक अलग ही लुक मिलता है।
आप चाहें तो शरारा को अलग-अलग तरह से स्टाइल (Style ) कर सकती हैं। इस तरह के कुर्ते के साथ आप रफल्स और हूप्स के साथ शरारा भी कैरी कर सकती हैं।
सारा अली खान ने सिंपल कढ़ाई (simple embroidery ) वाला कुर्ता पहना है, लेकिन आप सारा को भारी कढ़ाई वाले कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं।
Latest sharara kurta : अथिया शेट्टी का शरारा कुर्ता लुक
अथिया शेट्टी इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन (Design ) किया गया एक खूबसूरत फ्रंट स्लिट कुर्ता भी खेल रही हैं। इस कुर्ते के साथ उन्होंने डिजाइनर शरारा पहना हुआ है और दुपट्टे की जगह मैचिंग और डिजाइनर स्टोल कैरी किया हुआ है।
अगर आप शरारा कुर्ते में स्टाइलिश ( Stylish ) लुक चाहती हैं तो आप इस तरह भी अपने आउटफिट को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ अथिया ने चोली कैरी की है लेकिन आप चाहें तो इसे बिना चोली और दुपट्टे के भी पहन सकती हैं।
साथ ही शॉर्ट की जगह लॉन्ग कुर्ता पहन सकती हैं और इसे फ्रंट की बजाय साइड स्लिट्स के साथ रख सकती हैं।
Latest sharara kurta : कृति शेट्टी का शारा कुर्ता लुक
Latest sharara kurta : इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने हूप्ड शारा के साथ शॉर्ट फ्रॉक (short frock ) स्टाइल कुर्ती पहनी है। इन दिनों शरारा कुर्ता का यह स्टाइल काफी चलन में है। आप अपने लिए इस तरह का शरारा कुर्ता फिर से बना सकते हैं।
इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए कुर्ती की नेकलाइन ( Neckline ) पर ध्यान दें और हॉल्टरनेक या डोरी वाली कुर्ती बनाएं।
इस तहर कुर्ती के साथ आप लो वेस्ट शरारा भी कैरी कर सकती हैं या इसके साथ पलाज़ो अच्छा लगेगा।
