Lehenga Fashion Tips : अगर आप लहंगा खरीद रही है तो इन बातों का रखें ध्यान

Lehenga Fashion Tips : शादी दूल्हा-दुल्हन दोनों की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। इस दिन लड़कियां खूब सजती-संवरती हैं और सबसे खूबसूरत ( beautiful ) दिखने की कोशिश करती हैं। लड़कियां अपनी शादी का लहंगा खरीदते वक्त हमेशा कंफ्यूज रहती हैं

क्योंकि, उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर उन्हें किस तरह का लहंगा खरीदना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका आपको लहंगा खरीदते समय ध्यान ( Attention ) रखना जरूरी है।
Lehenga Fashion Tips : कपड़ों का ख्याल रखें
महिलाओं को हमेशा अपनी हाइट के हिसाब से अलग-अलग फैब्रिक (fabric) के लहंगे खरीदने चाहिए। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी हाइट लंबी है तो आपको बनारसी या नेट का लहंगा खरीदना चाहिए। अगर लंबाई कम है तो जॉर्जेट या क्रेप फैब्रिक का लहंगा चुनें।
Lehenga Fashion Tips : ऐसे चुनें रंग
लहंगा खरीदते समय आपको हमेशा अपनी कलर स्कीम (color scheme ) का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपका रंग गोरा है तो आप हल्के या गहरे रंग का लहंगा खरीद सकती हैं। वहीं अगर आपका रंग सांवला है तो आपको हमेशा गहरे रंग का लहंगा खरीदना चाहिए।
शादी से बहुत पहले लहंगा न सिलवाएं और न ही खरीदें।
कई बार महिलाएं अपनी शादी से 6 महीने पहले ही लहंगा ऑर्डर कर देती हैं और जब शादी का समय आता है तो उन्हें लहंगा पसंद नहीं आता या फिर साइज को लेकर दिक्कत ( Difficulty ) होने लगती है। ऐसे में आपको हमेशा अपना लहंगा शादी से कुछ हफ्ते पहले ही खरीद लेना चाहिए। ताकि शादी के दिन यह आप पर बिल्कुल फिट बैठे।
Lehenga Fashion Tips : लहंगे की बेल्ट साइज का खास ख्याल रखें
यदि आपने लहंगा विशेष रूप से सिलवाया है, तो हमेशा अपने दर्जी को निर्देश ( Instruction ) दें कि लहंगे की बेल्ट को बहुत टाइट या बहुत ढीला न बनाएं। अगर आपके लहंगे की बेल्ट टाइट होगी तो आप उसे बाद में नहीं पहन पाएंगी और अगर बेल्ट ज्यादा ढीली होगी तो शादी के दिन खराब लगेगी और प्लीट्स अपनी जगह पर नहीं टिक पाएंगी।
Lehenga Fashion Tips : हैवी लहंगे के साथ हल्का दुपट्टा पेयर करें।
कई बार महिलाएं लहंगा खरीदते समय दुपट्टे से लेकर ब्लाउज तक भारी सामान खरीद लेती हैं। जिससे उनका पूरा लुक भारी हो जाता है. लहंगा खरीदते समय हमेशा हल्के दुपट्टे का चयन करना चाहिए। ताकि यह आपके पूरे लुक (Loom ) को बैलेंस कर सके।