चार गुना बढ़ी नींबू की कीमत, संतरा 10 रुपए में एक

भोपाल लॉकडाउन के प्रकोप में ठंडी तासीर वाला नींबू शहर की चार गुना महंगा बिक रहा है। यूं तो गर्मी के मौसम में नींबू डिमांड बढ़ ही जाती है। ऊपर से सोशल मीडिया पर वायरल कोरोना संक्रमण से लड़ने नींबू की उपयोगिता का महत्व दिए जाने से बाद नींबू की डिमांड काफी बढ़ी हैं। ऐसे में नींबू का स्वाद चखने वाले लोगों इसको लेने चार गुना अधिक दाम चुकाना पड़ रहा है। लोगों को 10 रुपए में दो नींबू और एक संतरा मिल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने राजधानी की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, करोंद फल-सब्जी मंडी को सील किए हुए है। ऐसे में मंडी में फलसब्जी की आवक और नीलामी नहीं हो रही है। शहर में सब्जियों जो बिक रही है वह नगर प्रशासन द्वारा निर्धारित प्वाइंट में बिक रही है। इन प्वाइंटों में नींबू की आवक काफी कम हो रही है। बाजार में जो नींबू बिक रहा है वह जिले के आसपास के किसानों से क्रय किया गया है जो हाथ ठेले वाले और रिटेल सब्जी की दुकान लगाने वाले बेंच रहे हैं।