Light Weight Necklace : ट्रेडिशनल दिखने के लिए लाइट वेट नेकलेस डिजाइन है बेस्ट

Light Weight Necklace : लाइट वेट ज्वेलरी (weight jewellery) कई महिलाओं को बहुत पसंद आती है। खासतौर पर ज्वैलरी (jewellery) जो दिखने में भारी और पहनने में काफी हल्की हो। महिलाएं (women) अपने लिए ऐसे गहनों की तलाश करती हैं,
जिन्हें वह आसानी से लंबे समय तक कैरी (carry) कर सकें। इसके अलावा ये आकर्षक और स्टाइलिश नजर आती हैं।
अगर आपको हैवी नेकलेस पहनना पसंद नहीं है तो इन लाइट नेकलेस डिजाइन्स (light necklace design) को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
आजकल बाजार में तरह-तरह की डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल वियर (traditional wear) के हिसाब से चुन सकती हैं।
आज हम आपको लाइटवेट नेकलेस डिजाइन के बारे में बताएंगे जिसे आपको अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं
Light Weight Necklace : अमेरिकन डायमंड नेकलेस-
अमेरिकन डायमंड नेकलेस (american diamond necklace) इन दिनों काफी डिमांड में हैं, खूबसूरत दिखने के अलावा ये काफी अफोर्डेबल भी हैं।
हम आपको बताते हैं कि अमेरिकन डायमंड में आपको वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के परिधान मिल जाएंगे।
यह बहुत ही कैजुअल और क्लासी लुक देता है, इसलिए आप आउटफिट के हिसाब से अमेरिकन डायमंड नेकलेस चुन सकती हैं।
Light Weight Necklace : सफेद हीरे का हार-
आर्टिफिशियल नेकलेस की बात करें तो व्हाइट डायमंड्स काफी स्टाइलिश और अफोर्डेबल (stylish and affordable) लगते हैं। ये काफी हल्के वजन के होते हैं, जिसके कारण इन्हें पहनना आसान होता है।
अगर आप अक्सर गोल्ड या सिल्वर प्लेटेड ज्वैलरी (plated jewelery) देखती हैं तो ये आपको वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों डिजाइन में आसानी से मिल सकती हैं।
Light Weight Necklace : गला नेकलेस हार-
हालांकि 70 के दशक में चोकर नेकलेस का फैशन (fashion) काफी मशहूर था। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसका क्रेज फिर से महिलाओं में देखने को मिल रहा है।
वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, बाजार में तरह-तरह के चोकर डिजाइन उपलब्ध हैं। ट्रेडिशनल की बात करें तो चोकर्स को आप साड़ी, सलवार सूट और लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
वहीं वेस्टर्न डिजाइन के चोकर को आप क्रॉप टॉप, मिडी ड्रेस या डीप (midi dress or deep) नेक वाले किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
Light Weight Necklace : मल्टी लेयर गोल्ड प्लेटेड नेकलेस-
अगर आप सोने के रंग के गहने पहनना पसंद करते हैं, तो आप हल्के सोने की परत वाले गहने भी खरीद सकते हैं। बाजार में गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी (gold plated jewelery) के कई डिजाइन उपलब्ध हैं
लेकिन आजकल मल्टी लेयर ज्वेलरी का चलन है। इसलिए आप इस तरह के नेकलेस को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल कर सकती हैं।
Light Weight Necklace : बहुरंगी हार-
मल्टी कलर नेकलेस एक ज्वेलरी है जिसे आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे में मल्टी कलर की ज्वैलरी जरूर कैरी करनी चाहिए।
इस तरह का नेकलेस आपकी प्लेन कलर की साड़ी पर ज्यादा स्टाइलिश (stylish) लगता है। आप उन्हें मोतियों, मोतियों और पत्थरों जैसी सामग्री में प्राप्त करते हैं।
हालांकि ये दूसरे नेकलेस की तुलना में थोड़े भारी होते हैं, लेकिन ये आपके आउटफिट (outfit) के साथ काफी स्टाइलिश लगते हैं।
Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।