Lohri blouse design : लोहड़ी में इन अभिनेत्रियों से ले स्टाइल टिप्स, शरारा के साथ स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन

Lohri blouse design : हर त्योहार पर हम अपने लुक को अलग-अलग तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं रोजाना बदलते फैशन ट्रेंड (fashion trends ) की वजह से आपको बाजार में नई चीजें जरूर देखने को मिलेंगी।
लोहड़ी का त्योहार आ रहा है। वैसे तो इन दिनों पंजाबी लुक कैरी करना पसंद है, लेकिन अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको स्टाइलिश ब्लाउज (stylish blouse ) के साथ शरारा के कुछ लेटेस्ट लुक दिखाने जा रहे हैं। साथ ही इससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप भी बताएं।
Lohri blouse design : तारा सुतारिया
अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के बस्टियर ब्लाउज (bustier blouse ) के साथ आप इस तरह की जैकेट को स्ट्रेट शरारा और हैवी वर्क के साथ कैरी कर सकती हैं। हम आपको बताते हैं कि इस ड्रेस को डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है, लेकिन आप 2500 से 4000 रुपए में इससे मिलता-जुलता शरारा लुक आसानी से पा सकती हैं।
Lohri blouse design : पूजा हेगड़े
टैसल वाले इस तरह के ब्लाउज़ इन दिनों बहुत चलन में हैं। बता दें कि इस ड्रेस को डिजाइनर रिधिमा बंसल ने डिजाइन ( Design ) किया है। वहीं, 2000 से 3500 रुपए में आपको इसी तरह के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे।
Lohri blouse design : रश्मिका मंदाना
Lohri blouse design : रश्मिका द्वारा पहने गए इस शरारा आउटफिट (outfit ) को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसा ही शरारा आपको करीब 2500 से 4500 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।
