Lraditional lehenga design : मॉडर्न लुक पाने के लिए शर्ट के साथ पहने लहँगा ऐसे करे शर्ट को स्टाइल

Lraditional lehenga design : हम आधुनिक(Modern) दिखने के लिए कुछ नहीं करते। लेटेस्ट फैशन(latest fashion) से लेकर परफेक्ट स्टाइलिंग तक, सभी टिप्स को फॉलो करें। वहीं, फैशन इंडस्ट्री हर दिन तेजी से बदल रही है और बाजार में कुछ नया लेकर आ रही है।
साथ ही ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देने के लिए लहंगे स्कर्ट के साथ शर्ट को भी खूब स्टाइल किया जा रहा है। यहां हम आपको कुछ शर्ट के साथ लहंगा स्कर्ट आउटफिट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन(latest design) दिखाने जा रहे हैं। साथ ही हम आपको इन ड्रेसेस को स्टाइल करने के कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप खूबसूरत और स्टाइलिश दिखें।
Lraditional lehenga design : स्कर्ट के साथ स्लिट कट लहंगा
वहीं अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो थाई हाई स्लिट कट स्कर्ट के इस सीक्वेंस के साथ ब्लैक प्लेन शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। आपको बता दें कि फिश कट स्टाइल की इस खूबसूरत(Beautiful) ड्रेस को डिजाइनर ब्रांड टुलुआ ने डिजाइन किया है। इस तरह की मैचिंग ड्रेस आपको बाजार में करीब 2,000 रुपये से 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Lraditional lehenga design : स्कर्ट के साथ कलरफुल लहंगा
वहीं अगर आप ट्रेडिशनल टच(traditional touch) रखना चाहती हैं तो आप इस तरह की प्लेन शर्ट पर एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा स्कर्ट के साथ पैच वर्क कर सकती हैं। हम आपको बता दें कि इस ड्रेस को डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है, लेकिन आपको इससे मिलती-जुलती ड्रेस बाजार में करीब 2,000 से 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Lraditional lehenga design : ओवरसाइज़ शर्ट के साथ
गोल्डन कलर के लहंगे के स्कर्ट के साथ पहनी ये ओवरसाइज शर्ट(oversized shirt) इन दिनों काफी चलन में है। आपको बता दें कि इस खूबसूरत और स्टाइलिश ड्रेस को डिजाइनर ब्रांड वैलेंटिनो ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की ड्रेस आपको बाजार में करीब 2,000 से 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाती है।
