Maang Tikka Designs : अपने लुक के हिसाब से मांग टीका को ऐसे करे स्टाइल,दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Maang Tikka Designs : महिलाएं अपने लुक (look) का खास ख्याल रखती हैं। इसी वजह से वह आए दिन अपने स्टाइल (style) में तरह-तरह के बदलाव करते रहे। इसके अलावा वह तरह-तरह के बाजारों को एक्सप्लोर (explore) करते भी नजर आ रहे हैं।
Maang Tikka Designs : ज्वैलरी खरीदते वक्त उसके स्टाइल (style) का खास ख्याल रखना जरूरी है। त्योहारों का मौसम आ रहा है। साथ ही शादियों का सीजन आ रहा है।
महिलाएं इन सभी तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। अब त्योहार हो या शादी, (wedding) मांग टीका लगाना महिलाओं को बहुत पसंद होता है।
तो आज हम आपको मैंग टीक के कुछ डिजाइन (design) दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने चेहरे के आकार के अनुसार कैरी (carry) कर सकती हैं और बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।
Maang Tikka Designs : डायमंड फेस शेप के लिए
अगर आप कुछ यूनिक और सिंपल (unique and simple) मांग टिक्का पहनना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह का सिंगल स्टोन मांग टिक्का ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह का मांग टिक्का (Maang Tika) बहुत क्लासी लगता है। साथ ही इस मांग टिक्का Maang Tika) से अपने मेकअप को बेदाग रखें।
इससे आपका लुक (look) खूबसूरत लगेगा। इस प्रकार का टीका आपको बाजार में लगभग 200 से 300 रुपये में आसानी से मिल जाता है।
Maang Tikka Designs : चौड़े माथे के लिए
अगर आपका चेहरा अंडाकार है। इसके अलावा, अगर आपका माथा चौड़ा है, तो आप इस तरह की पतली चेन वाला चौड़ा मांग टीका (Maang Tika) पहन सकती हैं।
इसके लिए आप अपनी बाकी ज्वैलरी से मिलती-जुलती डिजाइन (design) चुन सकती हैं। इस प्रकार के आम के टीके आपको बाजार में लगभग 200 से 300 रुपए में आसानी से मिल जाते हैं।
साथ ही इस तरह के मांग वाले टिक्कों के साथ गर्दन को खुला रखें और हैवी ईयररिंग्स ट्राई (heavy earrings design) करें। ऐसा करने से आपके चेहरे का शेप अच्छे से डिफाइन हो जाएगा।
Maang Tikka Designs : गोल चेहरे के लिए
वैसे तो गोल चेहरे बहुत मोटे दिखते हैं, लेकिन गोल चेहरे के लिए हमेशा बड़े साइज (big size) के मांग टिक्के चुनें।
ऐसा करने से आपका नकली शेप काफी अच्छे से डिफाइन हो जाएगा। इसके लिए आप कोई भी वाइड चेन मांग टीका चुन सकती हैं।
साथ ही आप इसके लिए कुंदन वर्क का कोई भी यूनिक डिजाइन ट्राई (unique design try) कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो माथे पर बैंडेज भी ट्राई कर सकती हैं।
इस प्रकार के आम के टीके आपको बाजार (market) में लगभग 300 से 500 रुपए में आसानी से मिल जाते हैं।